Veere Di Wedding Box Office: वीरे दी वेडिंग टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: एक्ट्रेस करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ कल शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई। बता दें की यह फिल्म फीमेल ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाई गई है| फिल्म वीरे दी वेडिंग ने आलिया भट्ट की मूवी राजी को फर्स्ट डे ओपनिंग डे अर्निंग के मामले में काफी पीछे कर इतने करोड़ रूपये की कमाई की है। वहीं ये फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें की शुक्रवार यनि की कल 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई वीरे दी वेडिंग ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है| फिल्म ने आलिया भट की मूवी राजी को पहले दिन की कमाई के मामले में पिछले छोड़ किया है| यही नहीं वीरे दी वेडिंग ने अजय देवगन की रेड और अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को को भी फर्स्ट डे कलेक्शन में पीछे कर दिया है|
वीरे दी वेडिंग पहले दिन की कमाई: 10.70 करोड़ रूपये
वीरे दी वेडिंग दूसरे दिन की कमाई: 12.25 करोड़ रूपये
वीरे दी वेडिंग तीसरे दिन की कमाई: 13.57 करोड़ रूपये
वीरे दी वेडिंग चौथे दिन की कमाई: 6.04 करोड़ रूपये
वीरे दी वेडिंग पांचवें दिन की कमाई: 5.47 करोड़ रूपये
वीरे दी वेडिंग छठे दिन की कमाई: 4.87 करोड़ रूपये
वीरे दी वेडिंग टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई: 80.23 करोड़ रूपये
सलमान खान करेंगे जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च, जानिए! ये कौन है?
वीरे दी वेडिंग टोटल वर्ल्ड वाइड कमाई
आपको बता दें की फिल्म पैडमैन पहले दिन 10.70 करोड़ रुओये कमाए थे तो वही अजय की मूवी रेड ने 10.26 करोड़ रुपये कमाए बटोरने में कामयाब रही थी| इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बाग़ी 2 है जिसने पहले दिन 25.2 करोड़ रूपये कमाए थे| वही फिल्म पद्मावत 24 करोड़ रूपये की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर रही थी|
TOP 5 – 2018
Opening Day biz…
1. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
2. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]
3. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
4. #PadMan ₹ 10.26 cr
5. #Raid ₹ 10.04 cr
India biz.
[Hollywood films not included]— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2018
आपको बता दें की फिल्म वीरे दी वेडिंग महिलाओं के सेलिब्रेशन और मौज मस्ती को दिखाती है| ‘वीरे दी वेडिंग’ शहरी परिवेश में रहने वाली चार लड़कियों की कहानी है। फिल्म लड़कियों को काफी पसंद आ सकती है क्योंकि इसके चारों किरदार खुलकर और अपनी शर्तों पर जीने वालों में से हैं।