वीरे दी वेडिंग मूवी में गाली देने के सवाल पर करीना कपूर ने दिया बड़ा बयान
: करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ (Veere Di wedding) का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है| फिल्म के ट्रेलर के जारी होने के बाद फिल्म की पॉपुलेरिटी में चार चाँद लग गए है| बता दें की इस फिल्म में मॉडर्न गर्ल्स के जीवन को काफी करीब से दिखाने की कोशिश की गई है| कारण कपूर के मुताबिक
यह एक Chick flick मूवी है, जिसके ट्रेलर में लड़कियों को सिगरेट पीते हुए और गालियां देते हुए हुए दिखाया गया है|
इन दिनों करीना अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यू दे रही है| इंटरव्यू के दौरान ही करीना से पूछा गया यह सवाल की फिल्म में लड़कियां गाली देती हुई क्यों दिख रही है तो करीना ने इस सवाल का जवाब बेझिझक दिया|
मोमोज की मांग करने पर 6 साल के मासूम को पिता ने फेंका नहर में
उन्होंने कहा की फिल्म में गाली देने की बात पर इतना जोर क्यों जा रहा उन्होंने सैफ अली खान की हिट मूवी ओमकारा में नेगेटिव रोल की बात करते हुए कहा की उस मूवी में उनका पात्र गालियां देता था| लेकिन इस किरदार के लिए सैफ को कई अवार्ड से सम्मानित किया गया|
एक फिल्म में जिस तरह के शब्दों की जरुरत होती है उसी हिसाब से एक कलाकार के द्वारा उसी प्रकार के शब्द बोले जाते है| कोई अपने मुँह से यूही नहीं गालियां देता है|
करीना ने कहा की अभी तक उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है, उनमें बैलेंस बनाकर रखा है| मुझे ऐसी फिल्मे करना पसंद है जो मेरी पर्सनालिटी से मेल खाती हो|
बता दें की करीना कपूर ने वीरे दी वेडिंग में काफी ग्लैमरस रोल निभाया है जिसे देख कर दर्शक काफी हैरान है और काफी पसंद भी कर रहे है| पिछले 18 सालों से फिल्ल्म इंडस्ट्री में काम कर रही करीना ने एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया है लेकिन वीरे दी वेडिंग काफी मायने रखती है बेटे तैमूर के पैदा होने के करीना की यह पहली फिल्म है|