पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट: वोटो की गिनती जारी, 19 जिलों में TMC आगे: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की वोटो की गिनती आज सुबह 8 बजे से प्रदेश में शुरू हो गई| वेस्ट बंगाल पंचायत इलेक्शन 2018 में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए आज मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का भरी बंदोबस्त किया गया| बता दें की सोमवार को चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के कई इलाकों से हिंसक घटना के मामले सामने आए थे| इन घटनाओं में कुल मिलकर 13 लोगों के मारे जाने की खबर है| वही 50 से अधिक लोग घायल भी हो गए| हिंसक घटनाओं के कारण प्रदेश के 20 में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को दोबारा से चुनाव करवाए गए|
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की घटनाओं की केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है| एक अधिकारी ने बताया की केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह चुनावी हिंसा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजे, क्योंकि राज्य द्वारा भेजी गई पहली रिपोर्ट अधूरी है।
11.45 am कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दक्षिण दिनाजपुर के चोपरा में काउंटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी। लेकिन दूसरी ओर पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
11.10 am टीएमसी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। 107 पंचायत समिति सीटों और 204 जिला परिषद सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।
10.50 am पश्चिम बंगाल पुलिस ने जलपाईगुड़ी के पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से 40 मोबाइल फोन जब्त किए। राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार, काउंटिंग एजेंट्स और ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को अपने मोबाइल फोन जमा करवाने होते हैं।
10.00 am पश्चिमी मिदनापुर जिले के केशबपुर में वोटों की गिनती शुरू
09.55 am कांग्रेस ने राजरहट काउंटिंग सेंटर में एंट्री को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया।
इससे पहले बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को जिन 568 मतदान केंद्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं वहां छिटपुट हिंसा के बीच पुनर्मतदान संपन्न हुआ था। चुनाव आयोग के अनुसार लगभग 70 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया| हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया गया था।