Home खेलकूद KKR vs KXIP Live Cricket Score: कोलकाता बनाम पंजाब मैच लाइव स्ट्रीमिंग

KKR vs KXIP Live Cricket Score: कोलकाता बनाम पंजाब मैच लाइव स्ट्रीमिंग

KKR vs KXIP Live Cricket Score: कोलकाता बनाम पंजाब मैच लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट: आईपीएल 2018 की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर बनी कोलकाता नाइट राइडर्स आज शनिवार 21 अप्रैल श्याम 4 बजे से ईडन गार्डन स्टेडियम में खेल जाने वाले आईपीएल सीजन 11 के अठारवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी| आज के मैच में कोलकाता की टीम के समाने क्रिस गेल को जल्द से जल्द पवेलियन भेजने की कोशिश करती हुई नजर आएगी| बता दें की गुरुवार को हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल कर पंजाब की टीम को इस मैच में जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई| गेल ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया|

KKR vs KXIP Live Cricket Score: कोलकाता बनाम पंजाब मैच लाइव स्ट्रीमिंग

कोलकाता बनाम पंजाब मैच लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट

वही दूसरी और कोलकाता की टीम भी लय में लोट चुकी है| उसने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को साथ विकेट से मात दी थी| जिसमें कोलकाता की टीम की तरफ से नितीश राणा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल दिखाया| केकेआर के कुलदीप यादव और पीयूष चावला भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है| नीतीश राणा ने इस सीजन में अब तक कुल 162 बनाए है है वही 4 विकेट भी चटकाए है| कोलकाता को क्रिस लिन के फॉर्म में लौटने की है|

KKR Team 2018 Full Players List: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैच शेड्यूल, टाइम टेबल

पंजाब की टीम के लिए क्रिस गेल का फॉर्म में लौटना सबसे अच्छी खबर है| यही नहीं टीम को एरॉन फिंच, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और युवराज सिंह से भी काफी उमीद्द है| पंजाब की टीम की गेंदबाजी उनका सिरदर्द बनी हुई है| पिछले मैच में मोहित शर्मा ने काफी रन दिए थे| आज के मैच में उन्हें अपनी गेंदबाजी से कोई कमाल दिखाना होगा|

 

 

 

पंजाब और कोलकाता की टीम 21 बार आमने-सामने हुई है| जिसमें से 14 मैच कोलकाता ने वही 7 मैचों में पंजाब की टीम को जीत हासिल हुई है| आज के मैच के दोनों ही टीमों की प्लेइंग एलेवेन ये होने की सम्भावना है|

केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, आंद्रे रसैल, शुबमन गिल, पीयूष चावला, टॉम कुरन, शिवम मावी, कुलदीप यादव

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नय्यर, एरॉन फिंच, युवराज सिंह, एंड्रय टाई, बरिंदर सरन/अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here