भारत बंद लाइव अपडेट: एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सड़को पर उतरे लोग: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एससी/एसटी एक्ट पर फैसला सुनाया है| जिसके बाद देशभर में आज 2 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है| भारत बंद की वजह से कई जगहों पर ट्रेनें रोकी जा रही है, वही वाहनों में तोड़फोड़ भी की जा रही है| मीडिया की खबर के अनुसार मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हिंसक झड़प भी देखने को मिली, जिसमें 4 लोगो की जान जाने की भी खबर है| अन्य राज्यों में भी भारत बंद का असर देखने की मिला| यूपी के मेरठ में बंद दौरान प्रदर्शन हिंसक हो उठा और पुलिस चौकी में आग लगा दी गई| कारों तथा अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की घटना की वजह से कई लोगों के घायल होने की खबर है|
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी/एसटी एक्ट लिए गए फैसले के बाद राजनीति भी गर्मा गई है| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर भारत बंद का समर्थन करते हुआ कहा की ‘दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के खून में है| जो इसके खिलाफ आवाज उठाते है उन्हें हिंसा से दबाया जाता है| हम उन सभी दलित भाई बहनों को सलाम करते है जो आज सड़को पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है|
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2018 तारीख: तीन चरणों में होंगे चुनाव, 8 मई को होगी वोटों की गिनती
भारत बंद लाइव अपडेट
– ग्वालियर में भारत बंद के दौरान प्रदर्शन हिंसक होने के कारण 19 लोग घायल होने की खबर है| जिनमें से 2 लोगों की हालत काफी गंभीर है| ग्वालियर जिले में इंटरनेट सेवाएं कल सुबह 6 बजे तक बाधित रहेंगी|
– मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भारत बंद के दौरान गोलियां चलने की भी खबर है|
– गुजरात के कच्छ में लोगों ने सड़क जाम किया|
– एससी/एसटी एक्ट को लेकर हो रहे भारत बंद प्रदर्शन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की है। मैं सभी राजनैतिक दलों और समूहों से शांति बनाए रखने की गुजारिश करता हूं।’
भारत बंद के चलते सीबीएसई ने स्थगित की पंजाब में बोर्ड की परीक्षा
– ग्वालियर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है| मध्य प्रदेश के सागर में धारा 144 लागू की गई| मुरैना जिले में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत भी हुई|
– मध्य प्रदेश के भिंड में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पत्थर बाजी भी की|
– यूपी के मेरठ शहर में हिंसक होते प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया| यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर बयान दिया की ‘केंद्र और राज्य सरकार पिछड़ी जातियों, एससी, एसटी वर्ग के उत्थान के प्रति संकल्पबद्ध है। उन्होंने अपील की की लोग कानून व्यवस्था को बनाए रखे|
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 8 आतंकी मार गिराए
– मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया। जयपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यात्रियों से भरी हुई ट्रेन रोकी।
– केंद्र सरकार ने बताया की हमने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु पिटीशन दायर कर दी है, सरकार की तरफ से कोर्ट में वरिष्ठ वकील सरकार का पक्ष रखेंगे|
– राजस्थान के बाड़मेर में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाया, वही कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया|