Home सुर्खियां बॉल टेंपरिंग मामला: ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने दिया इस्तीफा, बात करते...

बॉल टेंपरिंग मामला: ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने दिया इस्तीफा, बात करते हुए रो पड़े

बॉल टेंपरिंग मामला: ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने दिया इस्तीफा, बात करते हुए रो पड़े: आज गुरुवार को सिडनी पहुँच कर मीडिया से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ रो पड़े, वही दूसरी और टीम के मौजूदा कोच डेरेन लेहमन की आँखों से भी आँसू झलक पड़े| उन्हें पाने किए पर इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई की उन्होंने अचानक ही आस्ट्रेलियाई कोच पद से इस्तीफा दे दिया| वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के बाद कोच के पद को छोड़ देंगे| मीडिया से मिलते समय उनकी आँखों में आँसू थे, उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर इस मामले में अपनी भावना व्यक्त की| बता दें की स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट को अपील करने के लिए सात दिनों का वक्त दिया गया है| इस समय ये तीनों ही खिलाडी आस्ट्रेलिया वापस आ जा चुके है|

बॉल टेम्परिंग मामला: ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने दिया से इस्तीफा, बात करते हुए रो पड़े

बॉल टेंपरिंग मामला

48 साल के डेरेन लेहमन आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की खिलाड़ियों को अलविदा कहना काफी मुश्किल काम है लेकिन मुझे ऐसे करना होगा| जब उनसे उनकी कोचिंग के सबसे अच्छे पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ‘जैसे हमने फिलिप ह्यूज की मौत के बाद खुद को संभाला था।’ लेहमन ने कहा- हम बस क्रिकेट खेल रहे हैं।

आस्ट्रेलियाई कोच लेहमन ने बुधवार को बॉल टेंपरिंग केस में पहली बार मिलते हुए सभी से माफ़ी मांगी थी|


साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद उन्हें इस टीम से एक कोच के रूप में जुड़ने का मौका मिला था| उस समय आस्ट्रेलिया ने मिकी आर्थर को अचानक कोच पद बर्खास्त कर दिया था| एशेज सीरीज 0-3 को से हारने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम लेहमन की अगुवाई में एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने लगी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here