भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों को तेजी से शुरू कर दिया है। गुरुवार को, भाजपा ने चुनावी माहौल में अपना थीम सॉन्ग जारी किया (BJP Releases Theme Song) है, जो कि उनके ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा किया गया। इस सॉन्ग में उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मोदी की गारंटी है, ये गारंटी पूरा होने की गारंटी है.”
Ayodhya Airport Name Change: अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर रखा गया यह नाम, देश की जनता खुश
BJP Releases Theme Song Review
भाजपा ने इस थीम सॉन्ग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के ध्यानाकर्षण से की है। इस संबंध में, उन्होंने देश के उद्देश्यों को साझा करते हुए कहा है कि अगले 25 सालों का लक्ष्य है भारत को विकसित बनाना।
मोदी की गारंटी है,
ये गारंटी पूरा होने की गारंटी है… pic.twitter.com/fyo54DPPx9— BJP (@BJP4India) December 28, 2023
शुरुआती भाषण में प्रधानमंत्री ने दिलवाया विश्वास
मोदी जी ने इस थीम सॉन्ग में उनके विचारों को बताते हुए कहा है कि भारत को एक विकसित और प्रगतिशील राष्ट्र बनाने के लिए उनका संकल्प दृढ़ है। उन्होंने यह भी दिखाया है कि वे विकास, न्याय, और समृद्धि के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Modi Govt To Apple: एप्पल को मोदी सरकार ने दी बड़ी हिदायत, कहा- राजनीतिक मामलों में संभल कर…
भाजपा अपने चुनावी प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए इस थीम सॉन्ग को चुना है, जो उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और मोदी जी के नेतृत्व में देश के भविष्य के लक्ष्य को उज्ज्वलता से प्रस्तुत करता है।
मोदी की गारंटी है, ये गारंटी पूरा होने की गारंटी है…
View this post on Instagram
2024 चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग,
इस समय, चुनावी चरण के आगामी दौर में, भाजपा ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए इस थीम सॉन्ग का प्रसार किया है। यह उनके उद्देश्यों, कार्यक्रमों, और विचारों को जनता तक पहुंचाने का एक और माध्यम है।
What is Doom Calculator (Life2Vec): आप की मृत्यु कब होगी यह बताने वाला कैलकुलेटर आया सामने!
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनौतियों का सामना करते हुए एक नये और सकारात्मक माहौल में चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत की है। इस थीम सॉन्ग के माध्यम से, उन्होंने अपने उद्देश्यों को प्रामाणिकता से प्रस्तुत किया है और भारत के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दृष्टि से अपना संकल्प जताया है। अब देखना यह है कि आने वाले साल में चुनावी लड़ाई में इसका क्या असर देखने को मिलता है।