नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है बीते दिनों में कई सिलेब्रिटीज, राजनेता और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीपफेक वीडियो टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुके हैं, इस टेक्नोलॉजी ने लोगों को दहशत में डाल दिया है, और अब एक और डीपफेक वीडियो के जरिए देश के बड़े कारोबारियों में शामिल रतन टाटा को भी इस टेक्नोलॉजी का शिकार (Ratan Tata Deepfake Video Viral) हो चुके हैं। बता दे की रतन टाटा ने खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम से इसकी जानकारी साझा की है। आपको बता दे की रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पर बुधवार को यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उनका यह वीडियो पूरी तरह से नकली है। तो चली विस्तार में जानते हैं आखिरकार इस नकली वीडियो में रतन टाटा क्या कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं?
Ratan Tata Deepfake Video Viral
आपकी जानकारी के लिए बता दे की रतन टाटा की दीपफके वीडियो में रतन टाटा ने 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी के इन्वेस्टमेंट की बात कही है। रतन टाटा के सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए बताया गया है कि उनका डीपफेक वीडियो सोना अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड में डाला।साथ ही उन्होंने इसकी पुष्टि की है की उनका यह वीडियो Fake है।
⚠️ FAKE ALERT !!!!
Business Tycoon Ratan Tata Flags #Deepfake Video Of His Interview Recommending Investments.
Video: Shows him with deepfaked voice recommending to join Laila Rao telegram Channel.
The govt needs to take stringent action !!! pic.twitter.com/unu49jUB1i
— 𝗡 𝗢 𝗜 𝗦 𝗘 (@NoiseAlerts) December 6, 2023
इसे भी पढ़े – What is Deepfake Video AI Technology: क्या है डीपफेक वीडियो और कैसे करता है ये काम ?
रतन टाटा भी हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीपफेक का शिकार, नकली वीडियो में 100% रिटर्न की गारंटी
बता दे की रतन टाटा की दीपफके वीडियो को सोना अग्रवाल शेयर किया है, उसमें उसने खुद को टाटा का मैनेजर बताया। वीडियो में दिखाया गया है कि रतन टाटा एक स्कीम को रिस्क फ्री के बारे में बातचीत कर रहे हैं और निवेश करने के लिए बोल रहे है। सोना अग्रवाल ने जिस डीपफेक वीडियो को जारी किया है, उसमें लिखा है कि रतन टाटा की एक सुझाव भरी बात भारत के हर व्यक्ति के लिए है। उन्होंने कहा कि आप आज ही अपने निवेश को बढ़ाने का मौका पा सकते हैं, और यह स्कीम 100 फीसदी गारंटी के साथ रिस्क फ्री है। वीडियो में सोना अग्रवाल ने ऐसे संदेश भी दिखाए हैं, जिनमें लोगों के खातों में पैसे जमा होने की बातें बताई गई थीं। अब रतन टाटा ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी भी ऐसे निवेश की बात नहीं की है।
इसे भी पढ़े – Kajol Deepfake Video Viral: कैमरे के सामने कपड़े उतारती हुई दिखाई दी काजोल, Deepfake से त्यार किया गया वीडियो
पहले भी इन सेलिब्रिटीज की नकली वीडियो हो चुकी है वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, काजोल और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सिलेब्रिटीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीप फेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुके हैं, इन लोगों की कई आपत्तिजनक नकली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसके कारण इन्हें कई दिक्कत को सामना करना पड़ा है, और अब भारत के एक बड़े व्यापारी रतन टाटा का भी वीडियो वायरल हो गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है।