Home टेक Huawei Enjoy 70 Full Specification Review: 100 मेगापिक्सल कैमरा 6000mah बैटरी के...

Huawei Enjoy 70 Full Specification Review: 100 मेगापिक्सल कैमरा 6000mah बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन मचाएगा धूम

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं हुवावे कंपनी के नए स्मार्टफोन के बारे में, जो मार्केट में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लेख में हिंदी में रिव्यू करने वाले हैं Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन का जानेगे की इस फ़ोन की कीमत क्या होने वाली है, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, प्रोसेसर इत्यादि के बारे में इस लेख में चर्चा करेंगे। आपको बता दे कि फोन के लॉन्च से पहले ही फोन की रियल-लाइफ तस्वीरें सामने आ गई हैं। फोन के लॉन्च से 2 दिन पहले फोन का एक पोस्ट भी लॉन्च किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 5 दिसंबर 2023 को फोन को लांच कर दिया जाएगा।

Huawei Enjoy 70 Full Specification Review in Hindi | This smartphone will make waves with a 100-megapixel camera and 6000mah battery, Features, Camera, Battery Backup, Storage, Processor etc.

Huawei Enjoy 70 Full Specification Review in Hindi

हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, अब, व्हाईलैब नाम के एक वीबो अकाउंट ने हुवावे ऑफलाइन स्टोर्स पर ली गई हुवावे एन्जॉय 70 की नई रियल लाइफ तस्वीरों का एक सेट शेयर किया है। वायरल तस्वीरों में फोन के गोल्डन ब्लैक मॉडल को लांच किया गया है, साथ ही पता चल रहा है की रैक्टेंगुलरर कैमरा होगा, जिसमें कैमरे के रिंग, गोल्ड से सजे हुए हैं।

Storage and RAM

अनुमान लगाया जा रहा है कि Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मैं कैमरा मिल सकता है, साथ ही ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमे स्नोई व्हाइट और एमराल्ड ग्रीन कलर्स उपलब्ध है। वही कंपनी अपने स्मार्टफोन को तीन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर रही है, जिसमे 128GB, 256GB और 512GB शामिल है, तीनों ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ 8GB रैम मिलेगी।

Battery

यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने अपने Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन में 6.75 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले, 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की  पावरफुल बैटरी दी है और हुवावे का हार्मनीओएस 4 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। एन्जॉय 70 को पावर देने वाली किरिन 710A चिप है, जिसे 14nm प्रोसेस पर बनाया गया है।

100 मेगापिक्सल कैमरा 6000mah बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन मचाएगा धूम

इस लाइनअप के तहत एक प्रो मॉडल भी होने वाला है, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन अफवाह सामने आ रही है कि इसमें अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 100-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा  हो सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here