Sri Lanka vs Bangladesh T20 Live Cricket Streaming Online, SL vs Ban T20 Live Cricket Score Streaming (श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश लाइव क्रिकेट स्कोर स्ट्रीमिंग ऑनलाइन): निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में आज शुक्रवार को बांग्लादेश और श्रीलंका इस सीरीज का छठा मैच खेला जाएगा| दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बने के इरादे से मैदान पर उतरेगी| आज का यह मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि एक नॉकआउट मैच होगा| इसका मतलब की जो टीम इस मैच को जीतेगी वो रविवार को होने वाले फाइनल मैच में टीम इंडिया से भिड़ेगी| आपको ये भी बता दें की बीते बुधवार को भारतीय टीम ने बंगलादेश को हराकर निदास ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी| आज का मैच बेहद ही रोमांचक होने की सम्भावना है|
आज के मैच से पहले बंगलादेश के लिए सबसे अच्छी खबर यह है की बांग्लादेश के उन्हें नियमित कप्तान शकिब अल हसन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे है| बता दें की इस सीरीज में खेले गए तीनों ही मैचों में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को शाकिब की वापसी की जानकारी दी| उनके टीम में आने से बांग्लादेश को मजबूती मिलेगी|
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी| इस जीत में बांग्लादेश की तरफ से मुश्फीकुर रहीम एक एहम पारी खेली थी| बांग्लादेश ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया था|
कहां खेला जाएगा श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच?
दोनों टीमों के बीच यह आज मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मैच?
श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधा घंटा पहले किया जाएगा।
कहां देख सकेंगे श्रीलंका-बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण?
दोनों टीमों के बीच दूसरे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण DSport पर अंग्रेजी, जबकि Rishtey Cineplex/HD पर हिंदी में देखा जा सकता है।
कहां देख सकेंगे श्रीलंका-बांग्लादेश टी20 मैच स्ट्रीमिंग?
श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Tv पर देखी जा सकती है, जबकि लाइव कमेंट्री hindi.dekhnews.com पर पढ़ सकते हैं।
बांग्लादेश के द्वारा चेस किया गया स्कोर किसी भी एशियाई टीम द्वारा टी-20 प्राप्त किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य था| शाकिब ने इस मैच में अपने बल्ले और बॉल दोनों से ही कमाल दिखाया था|
ये भी पढ़े- ये दिग्गज खिलाडी तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड|
टीमें:
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), महामुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफीजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेदस अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन और लिटन दास।
श्रीलंका : दिनेश चांडीमल (कप्तान), कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थारंगा, कुशाल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, अमीला अपोंसो, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप।