नमस्कार दोस्तों, केरल से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है, सलमान खान की टाइगर 3 फेम सिंगर निकिता गांधी हाल ही में केरल गईं, जहां शनिवार रात कोचीन यूनिवर्सिटी में उनका म्यूजिक कॉन्सर्ट था। म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान एक बड़ा हादसा (Cochin University Music Concert Accident) हो गया, जिसमें अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि म्यूज़िक कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी, लेकिन कॉन्सर्ट के शुरू होने से पहले ही वहां पर अफरा-तफरी मर गई, इस भगदड़ में चार छात्रों की जान चली गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिसमें से कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस दुखद हादसे पर सिंगर नेआखिरकार अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
इसे भी पढ़े – Randeep Hooda Lin Laishram Wedding: रणदीप हुड्डा लिन लैशराम के साथ इस दिन इस जगह करेंगे शादी?
Cochin University Music Concert Accident News
आपको बता दे की सिंगर निकिता गांधी ने अपने म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान हुए हादसे (Cochin University Music Concert Accident) पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने हादसे का शिकार हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है। निकिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”कोच्चि में जो हुआ, उससे मेरा दिल टूट गया है और मैं भी टूट गई हूं. इससे पहले कि मैं परफॉर्मेंस के लिए वेन्यू पर पहुंच पाती, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।इस दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।” मेरी प्रार्थनाएँ छात्रों के परिवारों के साथ हैं।”
इसे भी पढ़े – Animal First Day Advance Booking: एनिमल फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले दिन कितने करोड रुपए की कमाई की
View this post on Instagram
कौन हैं निकिता गांधी?
तो चलिए अब जान लेते हैं आखिरकार कौन हैं निकिता गांधी? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की निकिता गांधी सिनेमा उद्योग की एक प्रसिद्ध पार्श्व गायिका हैं। उन्होंने न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि तमिल, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है। 32 वर्ष की आयु में उन्होंने फिल्म ‘राब्ता’ का टाइटल ट्रैक गाकर काफी लोकप्रियता प्रताप की। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में ‘वारिसु,’ ‘कॉकपिट,’ ‘जग्गा जासूस,’ ‘उल्लू का पट्ठा’, ‘जब हैरी मेट सेजल,’ ‘केदारनाथ’ जैसी बंगाली और तमिल फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है।
Flash:
4 students died and several injured in #stampede at #CUSAT University in Kochi. The accident took place during music concert by Nikhita Gandhi that was held in the open-air auditorium on the campus. Arrangements have been made at the Kalamassery Medical College, as per… https://t.co/HrbeQB9YT9 pic.twitter.com/nmfaz8EOzE
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) November 25, 2023
‘टाइगर 3’ फेम निकिता गांधी के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, 4 छात्रों की मौत, 40 से अधिक घायल
हाल ही में निकिता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 में हिट ट्रैक ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने को गाया, उनके इस गाने को काफी आधीक पसंद किया गया। लेकिन अब म्यूज़िक कॉन्सर्ट में हुए इस हादसे (Cochin University Music Concert Accident) के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े – Mohammed Shami Viral Video: मोहम्मद शमी ने कार हादसे का शिकार हुए लोगों की बचाई जान, लोगों ने जमकर की तारीफ