नमस्कार, जैसा कि आप सभी को मालूम है चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ महीने पहले Redmi Note 13 5G सीरीज को चीन की मार्केट में लॉन्च किया था, इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा गया Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G | लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि Xiaomi कंपनी जल्द ही चीन में एक और नोट 13 सीरीज फोन – Redmi Note 13R Pro लॉन्च कर सकती है।लेकिन Redmi Note 13R Pro चीन में डेब्यू से पहले, विश्वसनीय शाओमी टिप्स्टर Kacper Skrzypek ने दावा किया है कि अपकमिंग नोट 13 सीरीज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में POCO X6 Neo के रूप में डेब्यू करेगा।कैस्पर ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर जानकारी साझा करते हुए POCO X6 Neo स्मार्टफोन के बारे में कुछ खास जानकारी बताई, जिसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले है।
POCO X6 Neo Smartphone Full Specification Review in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कैस्पर ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो अपकमिंग पोको डिवाइस के उपनाम का खुलासा करता है, जो कि POCO X6 Neo है। POCO X6 Neo, POCO द्वारा Neo उपनाम वाला पहला स्मार्टफोन होगा। स्क्रीनशॉट को देखने के बाद पता चल रहा है कि POCO X6 Neo के भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर 2312FRAFDI है। चीन टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक Redmi Note 13R Pro का मॉडल नंबर 2311FRAFDC है जो पुष्टि करता है कि POCO X6 Neo वास्तव में Redmi Note 13R Pro का रीब्रांडेड होगा।
भारत में धूम मचा सकता है पोको कंपनी का यह स्मार्टफोन, जाने संभावित स्पेसिफिकेशन
पोको कंपनी के अपकमिंग अक्स सीरीज फोन का कोड नेम गोल्ड होने वाला है, जो Redmi Note 13 5G के समान है। जिससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि POCO X6 Neo, Redmi Note 13R Pro और Redmi Note 13 5G स्पेसिफिकेशन के मामले में एक-दूसरे से काफी मिलता जुलता होने वाला है। कैस्पर ने दावा किया है कि POCO X6 Neo स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।
Redmi Note 13 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
चलिए अब बात कर लेते हैं Redmi Note 13 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन के बारे में, इस फोन में आपको 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 1000 निट्स ब्राइटनेस, फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर इंटीग्रेटेड किया गया है। वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 6GB रैम, 8GB रैम और 12gb रैम मिलती है, वही स्टोरेज में 2 ऑप्शन मिलते हैं 128GB/ 256GB . टेक न्यूज़ सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
IQOO 12 Smartphone Full Specification in Hindi: इस दिन लॉच होगा यह बेहतरीन स्मार्टफोन, जाने फीचर्स!