नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर डीटीसी बस एक्सीडेंट की घटना सामने आई है। हाल ही के दिनों में डीटीसी बस एक्सीडेंट की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। अब ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 से सामने आया है। उसे वक्त एक बड़ा हादसा हुआ जब केन काजू मार्ग पर एक बस पलट गई। यह रोहिणी सेक्टर 15 में पलटी है। आपको बता दे कैन काजू मार्ग थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 15 में डीसी इलेक्ट्रिक बस पलट गई।
DTC Bus Overturned in Rohini News
अभी तो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है दिल्ली के रोहिणी में डीटीसी बस पलटने के कारण तीन लोग घायल हो गए हैं। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो चुकी है, और तस्वीरों में बस पूरी तरह से पलटी हुई नजर आ रही है।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में DTC इलेक्ट्रिक बस पलटी, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है DTC इलेक्ट्रिक बस कैसे पलटी और याद हादसा कैसे हुआ? जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे का कारण क्या था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही बस पलटी बस के अंदर हड़कंप मच गया और किसी को समझ नहीं आया क्या कुछ हुआ है। किसी तरह लोग बस से बाहर निकले।
Delhi DTC Bus Accident News
फिलहाल जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक डीटीसी बस एक्सीडेंट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। आपको बता दे इन दिनों लगातार बस दुर्घटनाओं से जुड़ी हुई खबरें भी सामने आ रही है। यही कारण है कि बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब डर सताने लगा है। लेकिन जिस तरीके से सर्दियों का मौसम आ रहा है ऐसे में विजिबिलिटी भी क्लियर नहीं और साफ तौर पर दिल्ली में प्रदूषण की वजह से दिखता भी कुछ भी साफ नहीं है। इन सभी कारणों के चलते लगातार दिल्ली में इस प्रकार के हादसे देखने को मिल रहे हैं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Who Is Mira Murati Kaun Hai: कौन हैं मीरा मूर्ति, जो संभाल रही Chat GPT के सीईओ की कमान!