नमस्कार दोस्तों, आज जिम जाने वाले कौन हैं मीरा मूर्ति (Who Is Mira Murati Kaun Hai) चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन आई (Open AI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त करने के बाद अब कंपनी के सीईओ का जिम्मा मीरा मूर्ति को सौंपा गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि जब तक कोई स्थाई सीईओ नहीं मिल जाता, तब तक मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया जाता है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की सैम ऑल्टमैन पर कंपनी की तरफ से कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसके बाद उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कंपनी का कहना है कि उन्होंने बोर्ड के साथ संचार साधने में ढिलाई की, जिसके कारण यह फैसला लेना पड़ा।
Who Is Mira Murati Kaun Hai
मीरा मूर्ति के बारे में बात करे तो उनका हिंदू राष्ट्र (भारत) से उनका काफी गहरा नाता है। कहां जाता है कि उनके माता-पिता मूल रूप से भारतीय है। लेकिन उनका जन्म अल्बानिया में हुआ था, और उन्होंने अपनी शिक्षा कनाडा से पूरी की। पेशे से मीरा एक मैकेनिकल इंजिनियर है। अपनी काबिलियत के दम पर टेस्ला कंपनी के साथ काफी लंबे समय तक काम किया और मॉडल एक्स टेस्ला कार को बनाने में मदद की।
Big development in the world of AI.
The board of OpenAI (who brought ChatGPT) fired CEO Sam & de-board Greg overnight abruptly. Exact reasons are not clear.
Both are co-founder of OpenAI.
Shocking but surely new things are coming up! pic.twitter.com/gU9td2QGgW
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) November 18, 2023
कौन हैं मीरा मूर्ति, जो संभाल रही Chat GPT के सीईओ की कमान!
हालांकि उन्होंने साल 2018 में टेस्ला कंपनी को छोड़ दिया और फिर चैटजीपीटी की कंपनी ओपन एआई को ज्वाइन कर लिया। जहा वह बटोर सीटीओ काम कर रही थी। लेकिन अब उन्हें कंपनी का अंतरिम सीईओ नियुक्त कर दिया गया है। बताया जाता है की Chat GPT बनाने में भी मीरा का बहुत बड़ा योगदान है। यही नहीं उन्हें चैटजीपीटी की जननी तक कहा जाता है।
Chat GPT क्या है ?
अगर आपको नहीं मालूम की Chat GPT क्या है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की चैटजीपीटी’ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित चैटबॉट है, जो सवालों के उत्तर देने में मदद कर सकता है। आपको लिखने की आवश्यकता नहीं है, आप बस बोलकर अपने सवाल पूछ सकते हैं। यह 100 से भी ज्यादा भाषाओं में जवाब देने में सक्षम है, लेकिन इसके पास 2021 तक की जानकारी है और वही पर आधारित उत्तर देता है। चैटजीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान के बारे में हमेशा बहस होती रही है। कई विशेषज्ञों ने इसे बड़ी समस्या बताई है क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है, हालांकि इसने काम को भी आसान बना दिया है।