Home सुर्खियां Jeep Accident in Okhalkanda, Nainital U.K | 11 लोगों से भरी जीप...

Jeep Accident in Okhalkanda, Nainital U.K | 11 लोगों से भरी जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत!

नमस्कार, उत्तराखंड से सड़क हादसे की बेहद दुखद खबर (Uttarakhand Road Accident News) निकलकर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक सड़क पर जा रही जीप गहरी खाई में गिर गई। जीप के खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे घायलो, डेड बॉडी, और जीप को खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान जीप में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Ghaziabad Indirapuram Dog Accident Video: मोबाइल में Busy रहा लड़का और कुत्ते पर चढ़ गई कार, दहला देने वाला वीडियो आया सामने!

Jeep Accident in Okhalkanda, Nainital Uttarakhand News in Hindi | Uttarakhand Road Accident | नैनीताल में 11 लोगों से भरी जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत!

Jeep Accident in Okhalkanda, Nainital Uttarakhand News

उत्तराखंड में जीप हादसे (Uttarakhand Jeep Accident) की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी इसके बाद स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचा। फिलहाल सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है, मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए दो लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया इस तरह मरने वालों का आंकड़ा 8 हो गया।

11 लोगों से भरी जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत!

उत्तराखंड पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह जीप हादसा नैनीताल के ओखलकांडा में (Jeep accident in Okhalkanda, Nainital UK) हुआ है। यहां पर डाल कन्या निवासी राजू पनेरू की जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान जीप में कुल 11 लोग मौजूद थे, जिसमें से 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

उत्तराखंड जीप एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की पहचान

उत्तराखंड पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों की सूची जारी कर दिया जिसमें श्रीमती धनी देवी w/o श्री रमेश पनेरू, तुलसी प्रसाद सुपुत्र रमेश चंद्र, रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद, योगेश सुपुत्र तुलसी प्रसाद, देवी दत्त सुपुत्र ईश्वरी दत्त, नरेश पनेरु सुपुत्र पूरन पनेरू, शिवराज सिंह सुपुत्र कुंवर सिंह, नवीन सिंह सुपुत्र कुंवर सिंह शामिल है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Dry Day in Delhi On 19 Nov Due To Chhath Puja: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा पर सभी शराब की दुकाने रहेगी बंद, सही या गलत?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here