नमस्कार, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जैसा कि आप सभी को मालूम है इन दोनों Deepfake आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है, और तकनीक ने सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की नाक में दम कर रखा है। इस तकनीक का सबसे बड़ा खामियाजा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों को कितना पढ़ रहा है और अब इस सूची में बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजोल का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां दोस्तों आपको बता दे कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजोल को कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि यह वीडियो को Deepfake की सहायता से त्यार किया गया है जो की पूरी तरह से नकली है। किसी और के शरीर पर काजोल का चेहरा लगा दिया गया है। तू चलिए विस्तार में जानते हैं आखिर असली वीडियो किसका है और पूरा माजरा क्या है?
Kajol Deepfake Video Viral
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट बूम ने वीडियो का रियलिटी चेक किया है और वीडियो की सच्चाई सामने लाई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्फ्लूएंसर ‘Get Ready With Me की वीडियो बना रही हैं। ‘Get Ready With Me सोशल मीडिया पर काफी पापुलर है..लगभग हर फैशन इन्फ्लूएंसर इस तरह की वीडियो क्रिएट करती हैं। इस चैलेंज के तहत वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को कैमरे के सामने तैयार होना पड़ता है। यह वीडियो टिकटोक पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपकी बता दे की वीडियो में सिर्फ काजोल के चहरे का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरे के सामने कपड़े उतारती हुई दिखाई दी काजोल, Deepfake से त्यार किया गया वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दे इससे पहले साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का भी एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो बॉडी सूट में दिख रही थी। इस वीडियो में भी अभिनेत्री के चेहरे का इस्तेमाल किया गया था और एक नकली वीडियो तैयार की गई थी। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और कार्रवाई करते हुए बिहार के 19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया।
🚨 There is an urgent need for a legal and regulatory framework to deal with deepfake in India.
You might have seen this viral video of actress Rashmika Mandanna on Instagram. But wait, this is a deepfake video of Zara Patel.
This thread contains the actual video. (1/3) pic.twitter.com/SidP1Xa4sT
— Abhishek (@AbhishekSay) November 5, 2023
रश्मिका के बाद डीपफेक वीडियो की शिकार हुईं काजोल
आपको बता दे की है पहला मामला नहीं है जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के किसी सेलिब्रिटीज के चेहरे का इस्तेमाल कर गलत वीडियो और फोटो तैयार की गई हो इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसके कारण सेलिब्रिटीज को काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ा है। लेकिन बीते कुछ समय से Deepfake आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के काफी मामले सामने आ चुके हैं, जो की चिंता का विषय है। अब देखना होगा की इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठाती है? आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
Katrina Bts Pic from Tiger 3 🥵#KatrinaKaif #KritiSanon #RashmikaMandanna #deepfake #SaraAliKhan #AnushkaSharma #Tiger3 #6daysforTiger3 pic.twitter.com/bvM6LxeTdS
— Katrina Kaif (@KatrinaKaif4939) November 6, 2023