Home खेलकूद Rishabh Pant Comeback News: ऋषभ पंत मैदान पर करेंगे एक बार फिर...

Rishabh Pant Comeback News: ऋषभ पंत मैदान पर करेंगे एक बार फिर वापसी, सामने आई बड़ी अपडेट!

वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। उनके चहिते क्रिकेटर ऋषभ पंत मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर रहने के बाद ऋषभ पंत मैदान में वापस लौट सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत के स्टार युवा बल्लेबाज अगले साल यानी की 2024 में वापसी कर सकते हैं। वह जनवरी में होने वाले अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत T20 सीरीज में मैदान में वापसी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात बोली।

Rishabh Pant Comeback News in Hindi | Rishabh Pant will return to the field once again, big update revealed! | ऋषभ पंत मैदान पर करेंगे एक बार फिर वापसी, सामने आई बड़ी अपडेट! |Rishabh Pant Health Update

Rishabh Pant Comeback News

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है की वह नेट पर बल्लेबाजी कर रहे है। लेकिन उन्हें फिट के लिए थोड़ा और समय लगेगा। उन्हें घरेलू क्रिकेट मे वापस जाना होगा और आत्मविश्वास वापस हासिल करना पड़ेगा। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वापस आ सकते हैं। लेकिन फिर भी यह अभी तक निश्चित नहीं है। ऋषभ पंत को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस को साबित करना पड़ेगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है की ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी का हिस्सा हो सकते हैं।

ऋषभ पंत मैदान पर करेंगे एक बार फिर वापसी, सामने आई बड़ी अपडेट!

साल 2022 के दिसंबर के महीने में ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे। ऋषभ पंत कार में सवार होकर दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रोलिंग और खम्बे से टकराते हुए पलट गई। हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था की मर्सिडीज़ में आग लग गई। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत पहले के मुकाबले काफी ज्यादा ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मैदान मे उतरने के लिए तैयार है।

Rishabh Pant Health Update

बताना चाहते हैं कि आज की तारीख में हमारे देश में वर्ल्डकप आयोजित किया गया है। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लगभग 27 मैच पूरे हो चुके हैं। इसी के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का 95% मौका बन चुका है। टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में हर एक मैच में जीत हासिल की है। अब देखना यह है कि बचे हुए तीन मैच में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन कर पाती है। लेकिन आज आपको बताया गया है की ऋषभ पंत आगे चलकर भारत बनाम अफगानिस्तान खेल में नजर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here