Home सुर्खियां Delhi Water Supply Suspend for 2 Days: दिल्ली में पानी की सप्लाई...

Delhi Water Supply Suspend for 2 Days: दिल्ली में पानी की सप्लाई दो दिन के लिए बंद, इन इलाको में नहीं आयेगा पानी!

नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने अलर्ट जारी किया है। जी हां दोस्तों आपको बता दे कि दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन- चार और पांच अक्टूबर को पानी नहीं आएगा। दिल्ली वीडियो को इस दिक्कत का सामना वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में मरम्मत कार्य के चलते होने वाली है। डीजेबी के एक अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि लोगों को पानी की आपूर्ति बाधित रहने को लेकर अवगत कराया है। दक्षिणी दिल्ली वासियों को दिल्ली जल बोर्ड ने सभी आवश्यकता अनुसार पानी स्टोर करने की सलाह दी है। तो चलिए जानते हैं दक्षिण दिल्ली के किन किन इलाकों में पानी नहीं आने वाला?

Delhi Water Supply Suspend for 2 Days News in Hindi | Emergency Number for Water Supply in Delhi | दिल्ली में पानी की सप्लाई दो दिन के लिए बंद, इन इलाको में नहीं आयेगा पानी!

Delhi Water Supply Suspend for 2 Days

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी, ओखला, लाजपत नगर, महारानी बाग, ईस्ट ऑफ कैलाश समेत दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन- चार और पांच अक्टूबर को पानी नहीं आएगा। डीजेबी द्वारा सोमवार को जारी एक अलर्ट में कहा गया है, ‘निवासियों को आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की सलाह दी जाती है। अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।’

दिल्ली में पानी की सप्लाई दो दिन के लिए बंद, इन इलाको में नहीं आयेगा पानी!

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार 4 अक्टूबर 2023 को कालिंदी कॉलोनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ईश्वर नगर, सुखदेव विहार, जाकिर नगर और आसपास के इलाकों में शाम को पानी नहीं आएगा। 5 अक्टूबर को ईएसआई क्षेत्र भी प्रभावित होगा, जहां सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

Emergency Number for Water Supply in Delhi

हालांकि इन इलाकों में पानी सप्लाई बंद होने के बावजूद टैंकरों की सहायता से पानी की सप्लाई की जाएगी, टैंकर से पानी कैसे मंगवाना है इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने आपातकालीन नंबर जारी किए हैं 1916, 23527679, 23538495 और 23634469 (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), ओखला फेज-2- 26388976, ग्रेटर कैलाश- 29234746, 29234747, जल सदन- 29819045, 29824550 पर संपर्क कर सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here