Kathmandu Airport, Nepal Plane Crash News: नेपाल के काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सोमवार को एक प्लैन लैंड करते समय क्रैश हो गया। खबरों के अनुसार प्लेन बांग्लादेश एयरलाइन्स US-बांग्ला का था। लैंडिंग करते समय रनवे पर विमान का अचानक संतुलन बिगड़ने से वह त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी हिस्से में जा गिरा। लोकल रिपोर्ट्स की मानें तो S2-AGU विमान में 78 यात्री सवार थे। फिलहाल फायरमैन मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो चूका है। अभी तक सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है|
ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में 17 लोगों की मौत की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल के लिए एयरपोर्ट पर यात्रा सेवाएं कुछ देर के लिए रोक दी गई हैं। काठमांडू आने वाले विमानों का रास्ता बदल दिया गया है। आपको बता दें कि यह एक्सीडेंट भारतीय समया के अनुसार सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। नेपाल के एक पत्रकार ने इस हादसे से संबंधित एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, फोटो में दुर्घटनाग्रस्त प्लेन से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
#BREAKING #Nepal: A US-Bangla airlines aircraft has crashed in the eastern side of the Tribhuvan International Airport (TIA) in the #Kathmandu on Monday. Details yet to come. https://t.co/qsxgS4w3sG pic.twitter.com/ODr8L2xS9X
— Pradeep Bashyal (@pdpbasyal) March 12, 2018
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक संजीव गौतम ने बताया कि लैंडिंग के समय विमान कंट्रोल से बाहर हो गया था। उन्होंने कहा, ‘विमान को रनवे के दक्षिणी भाग में लैंड करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन वह उत्तरी भाग की तरफ लैंड हुआ। हम इस हादसे के कारणों का पता लगा रहे है|
ये भी पढ़े- शमी के समर्थन में आए धोनी, शमी के ससुर ने भी बताया ‘अच्छा इंसान’
तमिलनाडु: जंगल में आग लगने से 20 छात्र फंसे, रेस्क्यू के लिए एयर फाॅर्स रवाना|
इस खबर से जुडी ताजा अपडेट के लिए बने हमारे साथ| जैसे ही हमारे पास कोई ताजा अपडेट आएगी| हम आपके साथ इस पोस्ट के माध्यम से शेयर करेंगे| फ़िलहाल घटना स्थल पर राहत बचाव का काम जारी| हमारी टीम इस घटना पर नजर बनाए हुए है|