नमस्कार दोस्तों, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय समेत देश के 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी सोमवार शाम को धरती हिली। मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए उनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मेघालय में शाम 6.15 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। तो चलिए जानते है इससे कितने जान माल का नुकसान हुआ है?
Earthquake in 4 States Including Bengal-Assam
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है। सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में मौजूद थे। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद अफरातफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे। हालांकि अभी तक ऐसी कोई खबर निकल कर सामने नहीं आई है कि भूकंप के कारण जान माल का नुकसान हुआ है।
दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
उधर, दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा नॉर्थ बंगाल का हिस्सा भूकंप के झटकों की चपेट में आय़ा है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले रविवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे हरियाणा में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।