Home मनोरंजन Fukrey 3 Vs The Vaccine War Vs Chandramukhi 2 BO Collection: जानें...

Fukrey 3 Vs The Vaccine War Vs Chandramukhi 2 BO Collection: जानें पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाज़ी?

नमस्ते दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम गुरुवार यानि 28 सितंबर 2023 सिनेमा जगत के लिए काफी खास रहा, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बॉक्स ऑफिस पर इस बार एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ हुई है। पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की फुकरे 3 (Fukrey 3), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) की द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) तो तीसरी फिल्म है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस की चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) तीनो फिल्मो की चर्चाये काफी लंबे समय से हो रही है और अब आखिरकार तीनों फिल्म थिएटर पर रिलीज हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं पहले दिन किस फिल्म ने बाजी मारी है। कौन किस पर पड़ा है भारी?

Fukrey 3 Box Office Collection & Kamai Day 1: फुकरे 3 फिल्म ने पहले दिन कर इतने करोड़ का कलेक्शन, कर सकती है इतनी कमाई!

Fukrey 3 Vs The Vaccine War Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection, Kamai, BOC Earning Report, Business, Hit or Flop More Details in Hindi | फुकरे 3 बनाम द वैक्सीन वॉर बनाम चंद्रमुखी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कमाई
Fukrey 3 Vs The Vaccine War Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection

Fukrey 3 Box Office Collection & Kamai

चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं फुकरे 3 फिल्म की जिसका इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था, अब आखिरकार फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। जिस प्रकार से फिल्म से उम्मीदें जताई जा रही थी उसी प्रकार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ से अधिक की कमाई की है, और जल्द ही फिल्म अपने बजट से अधिक कलेक्शन करने में सफल हो सकती है।

The Vaccine War Release Date & Review in Hindi | विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ कब रिलीज होगी, जाने कहानी?

The Vaccine War Box Office Collection & Kamai

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनने वाली द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) ने बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही प्र्दशन किया जैसा की उम्मीद जताई जा रही थी। कोरोना वैक्सीन के बनने की कहानी दिखाने वाली ये फिल्म पहले दिन 2 करोड रुपए से अधिक की कमाई कर सकती हैं। हालांकि अभी तक कलेक्शन रिपोर्ट सामने नहीं आई है, कल तक रिपोर्ट सामने आ जाएगी जिसके बाद सब साफ हो जायेगा। लेकिन कहा जा रहा है की फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलने वाला है, ऐसे में फिल्म आने वाले दिनों में काफी अच्छा प्र्दशन कर सकती है।

Ganapath Teaser Release Date Postpone: अब इस दिन होगा रिलीज टीजर, सलमान खान के कारण पोस्टपोन हुआ गणपत का टीज़र

Chandramukhi 2 Box Office Collection & Kamai

कंगना रनौत की हॉरर कॉमेडी चंद्रमुखी 2 भी इन्ही फिल्मो के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है, हालांकि अभी तक आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की राघव लॉरेंस स्टारर चंद्रमुखी 2 का कलेक्शन पहले दिन 5.5 करोड़ तक पहुंच सकता है। बता दे की फिल्म को कई भाषाओ में रिलीज़ किया गया है। कमेंट करके जरूर बताएं आप तीनों में से किस फिल्म को थिएटर में जाकर देखने जाने वाले हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here