नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फुकरे 3’ के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fukrey 3 Box Office Collection Day 1) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने पहले दिन टिकट बेचकर कितने करोड रुपए की कमाई की? जैसा कि आप सभी को मालूम है फिल्म के पहले दो प्रीक्वल सुपर-डुपर हिट रहे थे और इसकी तीसरे पार्ट का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। तो चलिए विस्तार में जानते है फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से कैसे रिस्पांस मिला है, क्या रेटिंग और भी काफी कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलने वाला है।
Fukrey 3 Box Office Collection & Kamai Day 1
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यू मिले है, जो की फिल्म के आने वाले दिनों के लिए काफी अच्छी खबर है। जी है दोस्तों बता दे की पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकड त्रिपाठी का फुकरा गैंग एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। पहले दिन फिल्म की ऑक्युपेंसी काफी अच्छी रही और बड़ी संख्या में लोग फिल्म को थिएटर में देखने पहुंचे, और अब फुकरे 3 फिल्म की कमाई के पहले दिन के आकड़े सामने आ चुके है, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिनबंपर ओपनिंग की है।
Fukrey 3 New Release Date, Star Cast, Story More!
#Fukrey3 fares well on Day 1… Evening / night shows perform better… Biz in #Maharashtra affected due to #GanpatiVisarjan… Needs to witness substantial growth from Fri – Mon for a strong, impressive total… Thu ₹ 8.82 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/ZIkGJZgHT3
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2023
फुकरे 3 फिल्म ने पहले दिन कर इतने करोड़ का कलेक्शन, कर सकती है इतनी कमाई!
तरन आदर्श ने फाइनल आंकड़े जारी करते हुए लिखा है, ‘महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन की वजह से इस फिल्म की कमाई पर असर हुआ है। शाम और रात के शो में अच्छी कमाई हुई है।शुक्रवार से अच्छी कमाई हो सकती है।’ जैसा की आप सभी को मालूम है फुकरे 3 फिल्म का सीधे सीधे मुकाबले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ से था, और इसी के साथ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म जवान भी लगी हुई है ऐसे फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सरवाइव करना काफी कठिन था लेकिन फिल्म ने केवल सरवाइव किया बल्कि एक अच्छी कमाई भी करि।
Fukrey 3 1st Day Box Office Collection & Kamai
बताते चले फुकरे 3 फिल्म ने ओपनिंग डे यानी पहले दिन 8.82 करोड रुपए की कमाई की, और फिल्म का पहला दिन का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.82 करोड़ रुपए रहा। बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म को 4.5/5 की रेटिंग दी है, वही IMDb पर फिल्म को 9/10 की रेटिंग प्राप्त हुई है और टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने फिल्म को 5 में से 3 की रेटिंग दी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म का काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक की कमाई करनी होगी जो की 40 करोड रुपए जो फिल्म आसानी से करती हुई नजर आ रही है। फिल्म की आने वाले दिनों की कमाई की रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।