नमस्कार दोस्तों, रघुबीर यादव, जिन्होंने बेव सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया, अब अपनी आने वाली फिल्म “यात्रीस” के साथ सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस फिल्म में आपको एक मध्यमवर्ग परिवार की कहानी देखने को मिलती है। इसमें रघुबीर यादव के साथ चाहत खन्ना, जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर, और अनुराग मल्हान भी देखने को मिल रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है तो चलिए विस्तार में जानते है ट्रिलर क्या कुछ खास है ?
Review of Yaatris Trailer Out
आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म “यात्रीस” का प्यारा ट्रेलर आ चुका है, प्यार शब्द का इसलिए इस्तेमाल किया है क्योंकि फिल्म की कहानी में एक मिडिल क्लास परिवार को दिखाया गया है। फिल्म में रघुबीर यादव उर्फ पुष्कर शर्मा अपने परिवार को खुश रहने की कोशिश करते हैं लेकिन उनके बच्चे उनसे सवाल करते हैं कि आखिरकार उन्होंने अपने जीवन में उनके लिए क्या किया है ? जिसके बाद अपनी सेविंग्स से एक पिता अपने बच्चों को खुश करने के लिए उनके साथ टूर पर जाता है लेकिन टूर पर भी परिवार के बीच दूरियां आ जाती हैं। फिल्म की कहानी काफी रोचक है, जिसमें देखने को मिलेगा कि पिता अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए हर एक प्रयास कर रहा है।
‘YAATRIS’ TRAILER OUT NOW… 6 OCT RELEASE… Team #Yaatris – a heartwarming #Hindi feature film directed by #HarishVyas – unveils #YaatrisTrailer.#Yaatris launches newcomer #AnuraagMalhan along with #RaghuvirYadav, #SeemaPahwa, #JamieLever and #ChahattKhanna.
Produced by… pic.twitter.com/eMFbH42Av0
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2023
यात्रीस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, मध्यमवर्ग परिवार की कहानी जो टूटने के कगार पर है
फिल्म यात्री को हरीश व्यास ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूस कुक्कू मोहनका ने की है। फिल्म में आपको रघुबीर के अलावा, चाहत खन्ना, जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर और दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा एक साथ देखने को मिलने वाले हैं।
रघुबीर ने अपने किरदार के लिए क्या कहा ?
अपने रोल को लेकर बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि उन्हें एक पिता का रोल निभाने का मौका मिला, जो बहुत मेहनती है और अपने परिवार से बहुत प्यार करता है। यह किरदार उनके लिए काफी खास रहा,क्योंकि ये मध्यम वर्ग के परिवार और एक मजबूर बाप का जीवन दिखाता है। जानकारी के लिए बता दे रघुबीर को आखरी बार वेब सीरीज पंचायत में देखा था। आपको ट्रिलर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये।