Home शायरी Barsana (Braj Bhumi) Shayari Status Quotes in Hindi | बरसाना कोट्स शायरी...

Barsana (Braj Bhumi) Shayari Status Quotes in Hindi | बरसाना कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

राधे राधे, जिस प्रकार वृंदावन का महत्व इस प्रकार बरसाना यानी भ्रजभूमि का भी काफी महत्व है, मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि के तौर पर जाना जाता है तो वहीं बरसाना राधा रानी के जन्म भूमि के तौर पर जाना जाता है। राधा अष्टमी के मौके पर आज हम आपके लिए बरसाना कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार (Barsana Shayari Status Quotes in Hindi) हिंदी में, इसी के साथ जानेगे बरसाना का क्या महत्व है, बरसाना कहाँ पर स्थित है, बरसाना का इतिहास क्या है, बरसाना के पवित्र मंदिरों की सूची, बरसाना में लाडली राधा रानी का जन्म कब और कहां हुआ था? इसी के साथ इस लेख में आपको काफी कुछ जानने को मिलने वाला है। ‘राधे राधे’ नाम लेकर लेख की शुरुआत करते हैं।

राधा अष्टमी (Radha Ashtami Wishes) शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, स्लोगन, अनमोल विचार इत्यादि

Best Collection of Barsana (Braj Bhumi) Shayari Status Quotes Slogans Poem Images in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Snapchat | बरसाना (भ्रज भूमि) कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

Barsana (Braj Bhumi) Shayari

बरसाना, भ्रज भूमि का प्रमुख स्थल है और इसका महत्व भगवान कृष्ण और राधा रानी के प्रेम के स्थल के रूप में है। यहां पर भक्त राधा रानी के मंदिर में उनके प्रेम का आदान-प्रदान करते हैं और रासलीला के साथ भगवान कृष्ण की पूजा भी करते हैं। बरसाना का यह स्थल भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्व स्थल है, जो भगवान कृष्ण और लाडली राधा के प्रेम की गाथाओं को यादगार बनाता है।

Radha Raman Temple (Mandir) Quotes, Shayari, Status, Caption | राधा रमन मंदिर पर सुविचार, शायरी, स्लोगन इत्यादि!

Best Collection of Barsana (Braj Bhumi) Shayari Status Quotes Slogans Poem Images in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Snapchat | बरसाना (भ्रज भूमि) कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

श्यामा की चरणों में जाना चाहती हूँ,
ब्रज धाम को वेग से आना चाहती हूँ।
बहुत हो गया अब सिसकना-तड़पना,
तुम्हारे समक्ष ही अश्रु बहाना चाहती हूँ ।
तुम याद न करो तो कोई बात नहीं पर,
तुम्हारी याद में ही जीवन बिताना चाहती हूँ।
जानती हूँ खबर लोगी जरूर इक दिन,
इसीलिये तुमसे रिश्ता बनाना चाहती हूँ।
सांस सांस राधा नाम रटत “श्रेया”,
केवल बरसाने ही दिल लगाना चाहती हूँ।

सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाएँ
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी राधा के पास आएँ

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा

जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं

कृष्ण ने राधे को खूब सताया,
कृष्ण ने राधे को रंग लगाया,
हमारी प्रिय श्री राधे रानी को क्रोध आया ,
राधे संग सभी सखियों ने लठ उठाया ,
कृष्ण संग गवलो को खूब बजाया,
उस दिन के बाद से बरसाने में लठमार होली नामक त्योहार मनाया।

Barsana (Braj Bhumi) Quotes

बरसाना हिंदू राष्ट्र (भारत) के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है और यह भ्रज भूमि के हिस्से के रूप में प्रसिद्ध है। यह गाँव वृंदावन के पास स्थित है। इस को धायण में रखते हुए आज हम आपके लिए बरसाना कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार (Barsana Shayari Status Quotes in Hindi) हिंदी में लेकर आये है, अगर आप भी बरसाना जाकर आ चुके हैं या बरसाना जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप इनका इस्तेमाल कर अपने सुंदर याद कर लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Radha Naam Ki Mahima Par Shayari, Quotes, Status, Caption | राधा नाम की महिमा पर शायरी, अनमोल विचार इत्यादि!

Best Collection of Barsana (Braj Bhumi) Shayari Status Quotes Slogans Poem Images in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Snapchat | बरसाना (भ्रज भूमि) कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे

वृंदावन-बरसाने का रस्ता,
राधे-राधे नित्य गाता,जहाँ का पत्ता-पत्ता

कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं

चित ना लागे तोहे बिन राधा
मैं तो हूँ मजबूर,
का करूँ मो मेरो कान्हा
बरसाना है बड़ी दूर।

मेरी क्या औकात हैं
जो बरसाना-वृंदावन धाम जाऊं
जब मन हो उसका
तो वो हुक्म कर खुद बुलाता हैं
तडपती रहती हूँ मैं उसकी यादों में
और वो एक झलक के लिए भी तड़पाता हैं
बुलाकर भी कर लेता हैं पर्दा मुझसे
रहता हैं सामने और रूलाता हैं
हार जाती हूँ जब मैं उसकी शरारतों से
तो कह बैठती हूँ दिल के ज़ज्बात
क्योंकि मौन व्यथा में भी
वो मेरी आँखे पढ़ जाता हैं
हैं जानता मन की व्यथा
इसलिए तो मुझे यहाँ बुलाता हैं

Barsana (Braj Bhumi) Status

बरसाना का इतिहास भगवान कृष्ण के जीवन से गहरा जुड़ा हुआ है, इसी के साथ बरसाना की होली भी काफी प्रसिद्ध है विश्व भर से लोग बरसाना की होली देखने और खेलने आते हैं। बरसाना में भगवान कृष्ण का अनुभव और उनके दोस्तों और गोपियों के साथ खेले गए रासलीला के अद्वितीय किस्से हमें याद दिलाते हैं। इसीलिए बरसाना एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है जो भक्तों के लिए आदर्श है, और वहां के मंदिर इस प्रेम की यादों को जीवंत रखते हैं।

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी कब और क्यों मनाई जाती है? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि !

Best Collection of Barsana (Braj Bhumi) Shayari Status Quotes Slogans Poem Images in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Snapchat | बरसाना (भ्रज भूमि) कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की साँसों में श्री कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार

पीर लिखो तो मीरा जैसी
मिलन लिखो कुछ राधा सा
दोनों ही है कुछ पूरे से
दोनों में ही वो कुछ आधा सा
जय श्री कृष्णा

Barsana (Braj Bhumi) Caption

बरसाना के पवित्र मंदिर की सूचि

  • श्री राधा रानी मंदिर – यह मंदिर माता राधा को समर्पित है और रासलीला स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।
  • श्री ललिता मंदिर – इस मंदिर में माता ललिता की पूजा की जाती है, जो माता राधा की सखी थी।
  • श्री विशालजी मंदिर – यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है और भगवान की महारासलीला के स्थल के रूप में महत्वपूर्ण है।
  • श्री राधा कुण्ड – यह स्थल भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो माता राधा की उनके प्रेम के लिए लड़ते हैं।
  • श्री राधा बिहारी मंदिर – यह मंदिर भगवान कृष्ण के मुख्य मंदिर में से एक है और यहां भक्त उनकी पूजा करते हैं।

बरसाना (भ्रज भूमि) कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

ना धन की है आश, ना तन की है आश;
बरसाने में प्राण छूटे बस ये वर चाहिए।
अंतिम सांस तक तेरा ही नाम सिमरूं,
मरने पर मुझे धाम में तेरे शरण चाहिए।

बरसाना में राधा रानी का जन्म हुआ था। उनका जन्म भगवान कृष्ण के साथ हुआ था, और वे भगवान कृष्ण की प्रिय गोपिका थीं। इसका जन्म स्थल आज भी बरसाना में है और वहां के मंदिर में राधा रानी की पूजा की जाती है। लाड़ली राधा के जन्मोत्सव को “राधा जन्माष्टमी” के रूप में मनाया जाता है, और यह त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है, जब उनके भक्त उनके प्रेम का आदान-प्रदान करते हैं।अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप कमेंट बॉक्स में राधे-राधे लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here