Home सुर्खियां UP Lucknow City Montessori School Student Death: कक्षा में बैठे हुए 9वीं...

UP Lucknow City Montessori School Student Death: कक्षा में बैठे हुए 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, बच्चों में हॉर्ट अटैक की वजह

Lucknow City Montessori School Student Death: नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूल से बेहद दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की 9वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र केमिस्ट्री की क्लास कर रहा था और पढ़ाई के दौरान ही वो अपनी बेंच पर लुढक गया। पास में बैठे छात्र कुछ भी ना समझ पाए, अध्यापक छात्र को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि छात्र को  दिल का दौरा पड़ा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह दिल दहलादेने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अलीगंज स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल का है, मृतक छात्रा का नाम आतिफ सिद्दीकी था।

Khalistani Terrorist Sukha Dunuke killed in Gang-War in Canada: पंजाब से भागा हुआ खालिस्तानी आतंकी सुक्खा दुनुके की कनाडा में गोलीमार कर हत्या

UP Lucknow City Montessori School Student Death News in Hindi | उत्तर प्रदेश लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मृत्यु | Lucknow student Death Due To Heart Attack

Lucknow City Montessori School Student Death

स्कूल के टीचर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि क्लास में केमस्ट्री की पढ़ाई चल रही थी अचानक आतिफ बेहोश होकर गिर गया, शुरुआत में पंप किया गया जब कुछ लाभ देखने को नहीं मिला तो छात्र को पास के नर्सिंग होम में लेकर गए, स्थिति की गंभीरता को देखते हैं नर्सिंग होम वाले ने बच्चों को रेफर कर दिया, दूसरे अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की।

Prakash Raj Death Threat News: एक्टर प्रकाश राज की जान को खतरा!, मिली जान से मारने की धमकी?

कक्षा में बैठे हुए 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि स्कूल से मिली जानकारी के बाद वह सभी लॉरी मेडिकल सेंटर पहुंचे लेकिन उनका लख्तेजिगर नहीं बच सका। बताया जा रहा है कि बच्चे की जान बचाने के लिए अस्पकताल में सीपीआर भी दिया गया लेकिन इसके बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

बच्चों में हॉर्ट अटैक की वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसे बच्चे जिनमें आनुवंशिक बीमारी है या कावासाकी रोग से प्रभावित हो रहे हैं, उनके कोलेस्ट्राल की मात्रा अधिक हो सकती है और इसके कारण उनके हृदय की कोरोनरी धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। ALCAPA (anomalous left coronary artery from pulmonary artery) भी एक महत्वपूर्ण कारण है, जिससे बच्चों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

इसमें दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचने में समस्या होती है। अगर आपके बच्चे को कभी भी शारीरिक व्यायाम के बाद सीने में दर्द या बेहोशी की समस्या होती है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि ये सभी हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं।

Sub Inspector Suspended for Molesting A Girl: खंभे से बांधकर क्यों हुई ‘नंगे’ दरोगा की कुटाई?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here