नमस्कार दोस्तों, उत्तराखंड से आग लगने की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तराखंड के मंसूरी में आज का तांडव देखने को मिला। देर रात कैमल बैक रोड स्थित सिडस रिंक होटल में भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि कुछ मिनट में सब कुछ जलकर खाक हो गया, होटल के नीचे खड़ी दो गाड़ियों में भी आग लग गई जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। हालांकि अभी तक रॉक्सी होटल में आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी।
Massive Fire Breaks Out in Roxy Hotel Mussoorie Uttarakhand News
फिलहाल घटना स्थल पर दमकल विभाग के कई गाड़ियां पहुंच चुकी है, और आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की इमारत को भी खाली कर लिया गया है। होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था।अच्छी खबर है की इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है।
मसूरी में भूतिया होटेल्स की कहानी बहुत प्रचलित हैं। मसूरी रिंक होटल में सुबह आग लगी और पूरा होटल जलकर राख हो गया। इस होटल में पुरानी लकड़ी के कमरे और बड़े सभागार थे।
यहाँ पर काम करने वाले लोग बताते थे कि उन्होंने रात के समय यहाँ पर कई बार भूत को भी महसूस किया था। ये आग लगने की… pic.twitter.com/O7n1mJ0esc
— Ashish Nautiyal (@ashu_nauty) September 17, 2023
उत्तराखंड मसूरी के कैमल बैक रोड पर स्थित सिडस रिंक होटल में लगी भीषण आग, हादसा का वीडियो आया सामने
उत्तराखंड मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। जिस कारण होटल खाली है और कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।”
#WATCH उत्तराखंड: मसूरी कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में आग लग गई। आग में दो गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने कहा, "कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा… pic.twitter.com/w3UCYhv4CA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2023
सिडस रिंक होटल में लगी आग में कितने जान माल का नुकसान हुआ?
उत्तराखंड के मंसूरी में देर रात कैमल बैक रोड स्थित सिडस रिंक होटल में लगी आग इतनी भयानक थी कि, कई किलोमीटर दूर से आग के कारण लगीलपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। कितने जान माल का नुकसान हुआ है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट हो पाएगा की आग लगने का सही कारण क्या था? और आग किन कारणों से लगी ? देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।