Home सुर्खियां Massive Fire Breaks Out in The Sidus Hotel Mussoorie: उत्तराखंड मसूरी के...

Massive Fire Breaks Out in The Sidus Hotel Mussoorie: उत्तराखंड मसूरी के कैमल बैक रोड पर स्थित सिडस रिंक होटल में लगी भीषण आग, हादसा का वीडियो आया सामने

नमस्कार दोस्तों, उत्तराखंड से आग लगने की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तराखंड के मंसूरी में आज का तांडव देखने को मिला। देर रात कैमल बैक रोड स्थित सिडस रिंक होटल में भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि कुछ मिनट में सब कुछ जलकर खाक हो गया, होटल के नीचे खड़ी दो गाड़ियों में भी आग लग गई जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। हालांकि अभी तक रॉक्सी होटल में आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी।

10 Symptoms Of Nipah Virus News Update: निपाह वायरस के 10 लक्षण, 70 फीसद तक मृत्यु दर की आशंका, खौफ में लोग

A massive fire broke out in the Roxy Hotel located on Camel Back Road, Mussoorie, Uttarakhand News in Hindi, video of the accident surfaced | मसूरी के कैमल बैक रोड पर स्थित रॉक्सी होटल में लगी भीषण आग

Massive Fire Breaks Out in Roxy Hotel Mussoorie Uttarakhand News

फिलहाल घटना स्थल पर दमकल विभाग के कई गाड़ियां पहुंच चुकी है, और आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की इमारत को भी खाली कर लिया गया है। होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था।अच्छी खबर है की इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है।

Delhi Auto Rickshaws News: दिल्ली सरकार ने सभी ऑटो-रिक्शों में GPS ट्रैकिंग लगाने के आदेश दिए, पालन नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है?

उत्तराखंड मसूरी के कैमल बैक रोड पर स्थित सिडस रिंक होटल में लगी भीषण आग, हादसा का वीडियो आया सामने

उत्तराखंड मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। जिस कारण होटल खाली है और कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।”

सिडस रिंक होटल में लगी आग में कितने जान माल का नुकसान हुआ?

उत्तराखंड के मंसूरी में देर रात कैमल बैक रोड स्थित सिडस रिंक होटल में लगी आग इतनी भयानक थी कि, कई किलोमीटर दूर से आग के कारण लगीलपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। कितने जान माल का नुकसान हुआ है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट हो पाएगा की आग लगने का सही कारण क्या था? और आग किन कारणों से लगी ? देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here