Home सुर्खियां Nipah Virus In Kerala News: केरल में जानलेवा निपाह वायरस के कारण...

Nipah Virus In Kerala News: केरल में जानलेवा निपाह वायरस के कारण 2 लोगो की मृत्यु, 9 पंचायतों के 58 वार्ड में कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं

नमस्कार दोस्तों, केरल से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की केरल में खतरनाक निपाह वायरस के 5 मरीज हो गए हैं। बुधवार को निपाह वायरस से ग्रस्त एक और मरीज सामने आया है। बता दे कि इस वायरस के कारण अब तक केरल में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक जिन इलाकों में मरीज मिले, वहां 40 कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। सभी मरीजों पर सरकार ने कड़ी नजारे बनाई हुई है, शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि जिन मरीजों में यह वायरस पाया गया है वह 700 लोगों के संपर्क में आए थे, इनमें से 77 को हाई रिस्क पर केरल सरकार ने रखा है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक निपाह वायरस पूरे राज्य में फैलने की संभावना है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Elvish Yadav and Asim Riaz Controversy: आसिम रियाज ने एल्विस यादव का उदय मजाक, एल्विस का रिएक्शन आया सामने दिया करारा जवाब

Nipah Virus In Kerala News: 2 people died due to the deadly Nipah virus in Kerala, containment zones have been created in 58 wards of 9 panchayats | निपाह वायरस के कारण साल 2018 में हुई थी 17 मौत

Nipah Virus In Kerala News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की निपाह वायरस फैलने के कारण केरल के कोझिकोड जिले में सभी कामकाज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए 9 पंचायतों के 58 वार्ड में कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन सभी इलाकों में जरूरी सेवाओं के अलावा किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दिया गया है।

केरल में जानलेवा निपाह वायरस के कारण 2 लोगो की मृत्यु

बता दे की निपाह वायरस के कारण जिन दो मरीजों की जान गई है, वह मरीज जिन जिन रास्तों से गुजरे थे, उसकी जानकारी भी लोगों को दी गई है और वहां से उन्हें गुजरने से मना किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल के कोझिकोड में जो मरीज निपाह वायरस से ग्रस्त मिले है, अपने से एक 9 साल का बच्चा है, जिसे डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखा है।

निपाह वायरस के कारण साल 2018 में हुई थी 17 मौत

केरल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल राज्य में निपाह वायरस का जो स्ट्रेन मिला है, वो बांग्लादेश में मिले स्ट्रेन काफी मिलता जुलता है। इस बीमारी का वायरस चमगादड़, सुअर और इंसान से इंसान के बीच संपर्क से फैलता है। बता दे कि इस वाइरस को कोरोनावायरस से भी खतरनाक माना जाता है।पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई अलग अलग राज्यों में इससे पहले भी निपाह वायरस के मामले आ चुके हैं। केरल राज्य में साल 2018 में निपाह वायरस के 18 मरीज पाए गए थे, जिसमें से 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी, 2019 और 2021 में भी केरल में निपाह वायरस के मरीज पाए गए थे। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here