Home मनोरंजन Pankaj Tripathi Birthday: एक ट्रैक्टर की वजह से Pankaj Tripathi की हुई...

Pankaj Tripathi Birthday: एक ट्रैक्टर की वजह से Pankaj Tripathi की हुई हिंदी फिल्मो में एंट्री, जाने क्या है कहानी

Pankaj Tripathi की जन्मदिन के मौके पर उनके अद्भुत सिनेमाई सफर की बात कर रहे है। हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज अभिनेता को उन स्टार्स की में शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपना करियर 35 साल की उम्र के बाद शुरू किया था। उन्होंने विभित्र प्रकार के किरदारो को अपने अंदर बसाया है, लेकिन उनकी असली पहचान वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिली। इस सीरीज में उन्हीने ‘कालीन भैया’ का किरदार निभाया था, सफर भरपूर संघर्षो और संवादों से भरा है। हाल ही में ही उन्होंने यह खुलासा किया है की एक ट्रैक्टर की वजह से उन्हें आज एक अभिनेता बनने का मौका मिला।

Pankaj Tripathi Father Death News: नहीं रहे पंकज त्रिपाठी के पिता, 98 साल की उम्र में निधन, पिता नहीं चाहते थे एक्टर बनें।

Pankaj Tripathi Birthday Special News in Hindi | Pankaj Tripathi entered Hindi films because of a tractor, know what the story is | एक ट्रैक्टर की वजह से Pankaj Tripathi की हुई हिंदी फिल्मो में एंट्री,

Pankaj Tripathi Birthday Special: संघर्ष भरा रहा सफर

“Pankaj Tripathi की एक्टिंग की दुनिया में ने खुद को खो दिया है। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बेहद मेहनत की है, और उनकी इस मेहनत में उनकी पत्नी ने उन्हें बेहद साथ दिया है। वह मुंबई में एक स्कूल में पढ़ाती और घर का देखभाल करती थी। जबकि Pankaj अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत में लगे रहे। इन दोनों ने मिलकर जिम्मेदारी निभाई और अपने सपनों की प्राप्ति के लिए संघर्ष किया।”

ट्रैक्टर ने बदली किस्मत

“एक इंटरव्यू में, पंकज त्रिपाठी ने अपनी कहानी साझा की वे बेहद सामान्य परिवार से हैं, जो किसानों के परिवार की तरह गांव में रहते हैं। उनके माता-पिता और कई भाइयों-बहनों के साथ पूरा परिवार वहीं बसा हुआ है। ऐसे में, घर का पालन-पोषण करने के लिए पंकज त्रिपाठी के पिता ने एक ट्रैक्टर खरीदने की सोची थी, जिससे उन्होंने अपने पिता को किसानी काम में मदद करने के लिए रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने इसे पूरा करने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन उन्हें उसके लिए पूरे पैसे नहीं जुटा पाए। इसके बाद, पंकज त्रिपाठी ने दिल्ली आकर मुंबई जाने का फैसला किया, जहां उन्होंने अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाया।”

अगर आ जाता ट्रैक्टर तो बनता किसान

एक्टर ने कहा कि शायद लोग सच कहते हैं कि जो होता है, वह अच्छे के लिए होता है। वे मानते हैं कि उस समय, अगर उनके पिता जी ट्रैक्टर खरीद लेते, तो शायद वे आज अपने दर्शकों को मनोरंजन नहीं प्रदान कर रहे होते, और वे अब किसानी कर रहे होते। वे बताते हैं कि कभी-कभी, जीवन में कुछ चीजें हमारे पास नहीं होतीं हैं, और इससे हमें बहुत दुख होता है। लेकिन बाद में हमें यह अहसास होता है कि जो हुआ, वह ठीक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here