नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan) वेब सीरीज़ के बारे में, अगर आपको भी एक्शन और क्राइम से भरपूर वेब सीरीज़ देखना पसंद है तो के के मेनन और अविनाश तिवारी ऐसी एक्शन और गैंगवार से भरी सीरीज़ आपके लिए लेकर आए हैं। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बंबई मेरी जान वेब सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें मुंबई पर राज करने वाले एक ऐसे व्यक्ति की गैंगवार की कहानी को दिखाया गया है।पीरियड क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ बंबई मेरी जान अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर से सामने आते ही माहौल गर्म कर दिया है।
OTT September Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सितंबर महीने में रिलीज होने वाली वेब सीरीज की लिस्ट?
Bambai Meri Jaan Trailer OUT Review
जैसा की आप सभी को मालूम है की के के मेनन और अविनाश तिवारी दोनों ही ओटीटी के दिग्गज अभिनेता है, और दोनों की ही एक्टिंग काफी जबरस्त है जो लोगो को काफी पसंद आती है, और अब बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan) वेब सीरीज़ में एक साथ देखने को मिलने वाले है। ट्रेलर को देखने के बाद स्पष्ट हो जाता है कि में वेब सीरीज में बंबई की सत्ता और गैंगवार को दिखाया गया है, कैसे बंबई में अंडरवर्ल्ड की शुरुआत हुई और कैसे बंबई मुंबई बन गई।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कहानी पर बनी सीरीज़, जाने रिलीज़ डेट और कहानी ?
बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan) वेब सीरीज़ का 3 मिनट का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देता है, डायलेक्ट और सीन काफी जबरदस्त है। खूंखार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की भूमिका अविनाश तिवारी निभा रहे हैं, जबकि के के मेनन ने दाऊद के पिता इब्राहिम कास्कर का रोल प्ले किया है, जो पूर्व अपराध शाखा पुलिस कांस्टेबल थे। सभी कलाकारों ने अपना अपना किरदार का काफी अच्छे से निभाया है।
Bambai Meri Jaan Web Series Release Date
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan) वेब सीरीज़ को रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर ने प्रोड्यूस किया है, वही इस सीरीज़ कोहुसैन जैदी की 2012 की किताब, डोंगरी टू दुबई: सिक्स डिकेड्स ऑफ द मुंबई माफिया से लिया गया है। सीरीज़ में आपकोनिवेदिता भट्टाचार्य, कृतिका कामरा,के के मेनन,और अविनाश तिवारी लीड रोल में देखने को मिलते है। 14 सितंबर 2023 को सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।