Home सुर्खियां Jaipur-Mumbai Express Train Firing News: चलती जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक...

Jaipur-Mumbai Express Train Firing News: चलती जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ASI समेत 4 की मौत!

नमस्कार दोस्तों, मुंबई से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आप की जानकारी बता दे की दिन की शुरुआत मुंबई में बेहद ही खराब तरीके से हुई। पालघर और मुंबई के दहिसर स्टेशनों के बीच चलने वाली जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक हिंसक गोलीबारी (Jaipur-Mumbai Express Train Firing News) हुई।इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और तीन यात्रियों सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई है। तो चलिए विस्तार में जानते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या है?

Jaipur-Mumbai Express Train Firing News in Hindi | Jaipur-Mumbai express firing suddenly, including an ASI 4 dead! | चलती जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ASI समेत 4 की मौत!

Jaipur-Mumbai Express Train Firing News

आपकी जानकारी बता दे कि यह दुखद घटना सुबह के लगभग 5:00 बजे घटी, जब ट्रेन अपने गंतव्य की ओर जा रही थी।  गोलीबारी करने के पीछे अभी तक सही कारण पता नहीं चल पाया है, अभी तक उसके पीछे का कारण अज्ञात है। क्योंकि अधिकारी अभी भी उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिनके कारण यह दुखद घटना हुई। इस गोलीबारी में मारे गए मृत्यु को में एक एसआई, पुलिस बल का सदस्य था। , जो दुखद रूप से आग की चपेट में आ गया था।अन्य तीन पीड़ित निर्दोष यात्री थे जो घटना के समय अपनी यात्रा पर थे।

चलती जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ASI समेत 4 की मौत!

अभी की जो ताजा खबर निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक गोली चलाने वाले आरोपी कांस्टेबल को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है।बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रसित था।

गोली चलाकर ट्रेन से कूदा सिपाही

पश्चिमी रेलवे ने बयान में कहा, “पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी. इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है.”

इस बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद

शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रैन में 2 दो जवानों चेतन और तिलक राम के बिच झगड़ा हुआ था,अपने वरिष्ठ से झगड़ा होने पर चेतन ने फायरिंग  कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई, यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे, जिसके चलते कुछ यात्री घायल हो गए। सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चेतन अपने ट्रांसफर के चलते गुस्से में था। साथ ही वह पारिवारिक तनाव में भी था। मृतकों के शवों को बोरिवली में उताकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here