Home मनोरंजन Tigmanshu Dhulia Instagram Account Hack: फिल्म मेकर तिग्मांशु धूलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट...

Tigmanshu Dhulia Instagram Account Hack: फिल्म मेकर तिग्मांशु धूलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत!

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म मेकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (Tigmanshu Dhulia Instagram Account Hack) हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डायरेक्टर ने इसे लेकर एक्शन लिया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Instagram & Instagram Verified Account (Blue Tick) अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे!

Tigmanshu Dhulia Instagram Account Hack News in Hindi | Film Maker Tigmanshu Dhulia's IG Account Hacked, Police Complaint Lodged | इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये ?

Tigmanshu Dhulia Instagram Account Hack

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया के इंस्टा अकाउंट हैक (Tigmanshu Dhulia Instagram Account Hack) होने का खुलासा तब हुआ, जब हैकर ने डायरेक्टर के दोस्तों और कान्टेक्ट में शामिल लोगों से फाइनेंशियल हेल्प के लिए मैसेज भेजना शुरू किया। उनके एक दोस्त ने उन्हें फोन करके इस बारे में पूछा जिसके बाद इस पुरे कांड का खुलासा हुआ।

How To Use Instagram Reels in Hindi & इंस्टग्राम रील्स पर वीडियो कैसे बनाये

फिल्म मेकर तिग्मांशु धूलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत!

बता दे की डायरेक्टर तिग्मांशु सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी अपडेट दिसंबर 2022 में एक इवेंट के बारे में दिया था। जिसमें उन्होंने जापानी फिल्म मेकर ओज़ा युसुजिरो का जश्न मनाया था। तिग्मांशु इंस्टाग्राम अकाउंट पर मात्र 16 पोस्ट अब तक की गई है, और उनके 20 हजार से अधिक फॉलोअर्स मौजूद है।

कई सेलेब्स हो चुक हैं ऑनलाइन हैकिंग का शिकार

जैसा की आप सभी को मालूम है यह पहला मामला नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया हैंडल हैक हुआ है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही जैसे सेलिब्रिटी का भी सोशल मीडिया हैंडल हैक हो चूका है।

Bulldozer Action Against Spitting Accused in Ujjain MP: उज्जैन में भक्तों पर थूकने वाले मुस्लिमों के घर चला बुलडोजर, वीडियो हुआ था वायरल!

 कौन है तिग्मांशु धूलिया?

अगर हम प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो तिग्मांशु धूलिया ने अरशद वारसी और प्रतीक गांधी स्टारर अपनी आने वाली फिल्म ‘घमासान’ की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है। वह जल्द ही अपने ओटीटी शो ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के दूसरे सीजन की शुरुआत करने वाले है। इस शो में ऋचा चड्ढा के साथ प्रतीक गांधी भी लीड रोल में नजर आएंगे।

इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये ?

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय हैं। पहले, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें जिसमें अक्षर, संख्या, और विशेष चरित्र शामिल हों। दूसरा, दोहरी सत्यापन (two-factor authentication) सक्रिय करें ताकि एक अतिरिक्त सुरक्षा स्तर हो। तीसरा, अद्यतनित रखें और अनुप्रयोगों को प्रमाणित करें, विशेष रूप से जब नई सुरक्षा प्रविष्टि उपलब्ध हो। चौथा, अज्ञात संदेशों और लिंकों को खोलने से बचें और संदेशों की पहचान करें। अंत में, सतर्क रहें और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक रहें। ये सभी कदम आपके अकाउंट की सुरक्षा में मदद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here