नमस्कार दोस्तों, ग्रेटर नोएडा से आग लगने की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रेटर नोएडा में गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल में आग लग गई है। अचानक लगी आग के कारण 3 लोग इमारत में फंस गए। हड़बड़ा लोग खिड़कियों के शीशे तोड़कर इमारत से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, यही नहीं एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Fire Breaks Out At Galaxy Plaza Mall in Greater Noida
अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल पर लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है और मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है। घटनास्थल से कई वीडियो सामने आई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखने जा सकता है की तीसरी मंजिल पर लोग अपनी जान बचाने के लिए कशमकश कर रहे हैं और खिड़की से लटके हुए हैं। दमकल विभाग इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है।
WATCH – Fire At Shopping Complex In Greater Noida, Many Jumps From Third Floor.#GreaterNoida #Fire pic.twitter.com/o4d4Ddpyzk
— TIMES NOW (@TimesNow) July 13, 2023
गैलेक्सी प्लाजा मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, खिड़की से कूद कर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा में स्थित गैलेक्सी प्लाजा मॉल में काम करने वाले कर्मचारी इमारत की छत पर पहुंच गए, और लाठी और डंडों की सहायता से शीशे तोड़ने का प्रयास करने लगे, ताकि इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके, खिड़कियों को तोड़ने के बाद रसिया लटकाई गई। अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे में किसी की जान बचाई गई हो, पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और मॉल के आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा में गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बिसरख कोतवाली इलाके के गौर सिटी-1 गैलेक्सी प्लाजा की घटना
जान बचाने के लिए कई लोग कूदे, कई के फंसे होने की आशंका#GreaterNoida #Noida #fire #viralvideo #greaternoidanews pic.twitter.com/Hsg5QbGCg1
— Daily Insider (@dailyinsiderup) July 13, 2023
कितने जान माल का वह नुकसान?
गैलेक्सी प्लाजा मॉल में आग लगने का विषय कारण पता नहीं चल पाया है, अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण या आग लगी होगी। अभी तक ऐसी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे में कितने जान माल का नुकसान हुआ? जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है। आगे के अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।