Home टेक Honor MagicPad 13 Tablet Review: 13 इंच का धांसू टैबलेट और 16GB...

Honor MagicPad 13 Tablet Review: 13 इंच का धांसू टैबलेट और 16GB तक रैम जाने कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन!

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक टैब खरीदने का प्लान बना रहे हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑनर कंपनी एक टैब लेकर आई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने आज मार्केट में अपना सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन Honor Magic V2 के साथ नया टैबलेट Honor MagicPad 13 टैबलेट को भी लॉन्च कर दिया है। जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है, और जानेगे की कीमत क्या होगी फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, रैम, डिजाइन इत्यादि के बारे में चर्चा करने वाले है।

Nokia T21 Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले साइज इत्यादि जानकारी!

Honor MagicPad 13 Tablet Review in Hindi | 13-inch Tablet and Up To 16GB of RAM, Know The Price, Full Specification, Features, Battery Backup, Storage, RAM, Design More Details

 

Honor MagicPad 13 Tablet Review in Hindi

बताते चले की ऑनर का नया प्रीमियम टैबलेट, मैजिकपैड 13, ऑनर 90 सीरीज के साथ अपना डिजाइन शेयर करता है।इसमें समान कैमरा मॉड्यूल और सामने की तरफ पतले बेजल्स हैं। डिवाइस में बेहतरीन ∆E<1 कलर एक्युरेसी के साथ 13-इंच 2.8K अल्ट्रा-क्लियर IMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले  इसमें आपको मिल जाती है। डिस्प्ले पैनल 2880×1840 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट, 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90% तक का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी प्रदान करता है।

Lenovo Tab M9 Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, कैमरा, स्टोरज, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Honor MagicPad 13 Tablet Full Specs & Features

ऑनर कंपनी कंपनी ने दावा किया है कि टैब में एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ, यूजर को एक बेहतरीन मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Honor MagicPad 13 टैबलेट की मोटाई 6.4 एमएम है और इसका वजन 660 ग्राम है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। ऑनर टैबलेट को 8GB/12GB/16GB रैम और 256/512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Honor MagicPad 13 Tablet Price

बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए Honor MagicPad 13 टैबलेट में आठ स्पीकर लेवल सबवूफर्स दिए है। मार्केट में 12 जुलाई 2023 से प्री सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। ऑफिशियल सेल 20 जुलाई 2023 को शुरू होने जा रही है। इसमें आपको तीन वेरिएंट खरीदने को मिलने वाले है। इसके 8GB+256GB की कीमत $449 (लगभग 37 हजार रुपये), 12GB+256GB की कीमत $494 (लगभग 40 हजार रुपये), 16GB+512GB की कीमत $554 (लगभग 45 हजार रुपये) है। टेक न्यूज़ और डिवाइस रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Redmi Pad 2 Tablet Full Specification Review, प्राइस, फीचर्स, कैमरा, डिस्प्ले, लांच डेट, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here