नमस्कार दोस्तों, पंजाब में बम धमाके का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब ताजा मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब परिसर में एक धमाके के आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि धमाका तेज नहीं था। कचरे में आग लगाने के कारण आवाज आई थी। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।
Blast in Ludhiana Court Complex Punjab News
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पंजाब पुलिस ने लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए धमाके में किसी आतंकी साजिश से इंकार कर दिया है। पंजाब पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि धमाके की आवाज कचरे के ढेर में आग लगने के कारण हुई थी।
लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका, वजह जान हो जाएंगे हैरान
एसीपी (सिविल लाइंस) जसरूप कौर बठ ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, “पुलिस विभाग के स्टोररूम की सफाई की जा रही थी। कचरे के ढेर के अंदर कांच की बोतल उस समय फट गई जब सफाई कर्मचारी ने कचरे में आग लगा दी। कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। “
कुछ समय पहले हरमंदिर साहिब के पास भी हुआ था धमाका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय में पंजाब के गोल्डन टेंपल के नजदीक कई बार बम धमाके हो चुके हैं, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद से पंजाब के लोगों के मन में दहशत का माहौल बना हुआ है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।