Home शायरी Genius Quotes, Shayari, Status, Caption Images: कौन होते है जीनियस क्या है,...

Genius Quotes, Shayari, Status, Caption Images: कौन होते है जीनियस क्या है, Genius कैसे बना जा सकता है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जीनियस (प्रतिभा) कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन (Genius Quotes, Shayari, Status, Caption Images in Hindi) इत्यादि। जानेगे की इनका इस्तेमाल आप कब, कहा और कैसे कर सकते है। इसी के साथ इस लेख में आपको जीनियस क्या है, कौन होते है जीनियस?, Genius कैसे बना जा सकता है ? और भी काफी कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलने वाला है।

इसे भी पढ़े: Albert Einstein’s Education Quotes Slogans: अल्बर्ट आइंस्टीन कोट्स और शायरी

Best Collection of Genius Quotes, Shayari, Status, Caption Images & Photos in Hindi for About Life, Success, Love, Albert Einstein, Learning Etc | कौन होते है जीनियस क्या है, Genius कैसे बना जा सकता है ?

Genius Quotes in Hindi

जीनियस क्या है (What is Genius in Hindi) – जीनियस एक उत्कृष्ट और अद्भुत व्यक्ति को संदर्भित करने के लिए उपयोग होने वाला शब्द है। यह उस व्यक्ति को दर्शाता है जो बहुत ही प्रतिभाशाली, बुद्धिमान, आविष्कारी और समस्याओं का जबरदस्त हल निकालने में सक्षम रखता है। जीनियस व्यक्ति अपनी सोच, समझ, और कार्योत्पादन में अत्याधिक सक्षम होता है और अपने क्षेत्र में महानता प्राप्त करता है। जीनियसता व्यक्ति के आदर्श और सृजनात्मक दिमाग की प्रतिमा है।

इसे भी पढ़े: शिक्षा पर अनमोल विचार | Hindi Quotes on Education

प्रतिभा जन्मजात होती है, वह सिखाई नहीं जाती. – ड्राइडेन


खुद की प्रतिभा को समझना भी एक प्रतिभा हैं.


प्रतिभावान व्यक्ति यदि नष्ट होता है तो स्वयं अपने ही द्वारा नष्ट होता हैं. – सैमुअल जॉनसन


ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव का आना भी जरूरी हैं, क्योकि ECG में सीधी लाइन का मतलब मौत ही होता हैं.


जीवन में “गुरु” का होना बहुत जरुरी है.. “गुरुर” का नही.

Genius Shayari in Hindi

प्रतिभा से पैसा कमाया जा सकता हैं ना कि पैसे से प्रतिभा हासिल की जा सकती हैं.


संसार में सच्ची प्रतिभा का जब उदय होता है तब आप उसे इस संकेत से पहचान सकते हैं कि सारे मूर्ख उसके खिलाफ एकजुट हो गये हैं. – जोनाथन स्विफ्ट


प्रतिभावान गुरु ही शिष्य की प्रतिभा को निखरता हैं और उसे भी प्रतिभावान बनाता हैं.

Genius Status in Hindi

Best Collection of Genius Quotes, Shayari, Status, Caption Images & Photos in Hindi for About Life, Success, Love, Albert Einstein, Learning Etc | कौन होते है जीनियस क्या है, Genius कैसे बना जा सकता है ?

जनता गजब की सहनशील होती है, वह प्रतिभा के अलावा हर चीज को माफ़ कर देती है. – आस्कर वाइल्ड


जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना,क्योक़ि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है.


ऐसी कोई महान प्रतिभा नहीं है जिसमें पागलपन का संमिश्रण न हो. – अरस्तू

Genius Caption in Hindi

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है…..क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है, और मृत्यु से पहले चले जाते हैं.. क्योकि वो कठोर होते है.


प्रतिभा संकट झेल सकती हैं, ज्यादा अच्छी तरह से इसे वह क्षमता कहेंगे जो पीड़ा सहने की असीम क्षमता का अर्थ प्रतिभा हैं. – जेन हापकिंस


छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर बड़ी रहमत…बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है.

जीनियस (प्रतिभा) कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में

आप जीनियस कोट्स, शायरी, स्टेटस और कैप्शन्स (Genius Quotes, Shayari, Status, Caption Images in Hindi) को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर या व्यक्तिगत ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें अपने फोटो, वीडियो या अन्य कोण्टेंट के साथ जोड़ सकते हैं। आप इन्हें अपने संबंधित विषय पर बोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पब्लिक पोस्ट्स, सोशल मीडिया कैप्शन्स, व्यक्तिगत वेबसाइट या ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं। इन्हें अपने भावों, विचारों या जीवन के मूल्यों के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें ताकि आप अपने दर्शकों को प्रभावित करें और उन्हें प्रेरित करें।

इसे भी पढ़े: एग्जाम स्टेटस शायरी कोट्स कोट्स | Exam Status Shayari Quotes Image in Hindi

Best Collection of Genius Quotes, Shayari, Status, Caption Images & Photos in Hindi for About Life, Success, Love, Albert Einstein, Learning Etc | कौन होते है जीनियस क्या है, Genius कैसे बना जा सकता है ?

प्रतिभावान मनुष्य भूले नहीं करता, उस की भूल इच्छाशक्ति से प्रेरित होती है और भाग्य के द्वार खोलती हैं. – जेम्स जायस


किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है.


प्रतिभा 1 प्रतिशत प्रेरणा और 99वें प्रतिशत श्रम हैं. – थॉमस ए. एडिसन


भगवान् आपको वह नही देता जो आपको अच्छा लगता हैं बल्कि वह देता हैं जो आपके लिए अच्छा होता हैं.


प्रतिभा अपना मार्ग स्वयम निर्धारित कर लेती है और अपना दीपक स्वयं ले चलती हैं. – विल्मट


जीवन में हर चींज की कद्र करनी चाहिए पानी चाहे कितना भी गन्दा हो, अगर प्यास नही बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता हैं.

जीनियस कैसे बना जा सकता है?

1. अपनी प्रतिभा को पहचानें: अपनी स्वाभाविक प्रतिभा को पहचानें और अपनी मजबूत गुणों को विकसित करें।
2. अध्ययन करें: अपने रुचियों और इंटरेस्ट के क्षेत्र में गहन अध्ययन करें। उच्च शिक्षा या संगठित पाठ्यक्रमों में भाग लें।
3. नए विचारों की प्रोत्साहना करें: नवीनतम विचारों को अपनाएं, नए समस्याओं का सामना करें और नए उपाय ढूंढें।
4. संगठित और निरंतर अभ्यास करें: अपनी दिमागी क्षमता को मजबूत बनाने के लिए निरंतर अभ्यास करें, जैसे कि मस्तिष्क के व्यायाम, मेमोरी गेम्स आदि।
5. मेंटर की तलाश करें: एक अनुभवी मेंटर से संपर्क करें जो आपकी प्रगति में मार्गदर्शन कर सकते हैं।
6. सतत समर्पण: अपने लक्ष्यों के प्रति सतत समर्पण दिखाएं, उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें।
7. निवेश करें: समय, ध्यान और संसाधनों को एकत्रित करने के लिए निवेश करें और स्वयं को स्थायी विकास के लिए समर्पित करें।
8. अविरल संवाद: अपने विचारों को दूसरों के साथ साझा करें, संगठनों और लोगों के साथ सहयोग करें, समूह में भाग लें।

इन उपायों का पालन करके आप अपनी दिमागी क्षमता, समस्या समाधान कौशल और उत्पादकता में सुधार करके जीनियस बन सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्त और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं। ऐसे ही विषयो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, इत्यादि पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here