नमस्कार दोस्तों, केरला से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार तड़के रुकी एक एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग (kerala Train Incident News) लग गई। रेलवे अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस दौरान हुआ जब सभी यात्री ट्रेन से उतर चुके थे, अच्छी खबर यह की इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। तो चलिए जानते है आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ?
kerala Train Incident News
रेलवे अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर खड़ीएक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग कैसे लगी अभी तक इसका सही कारण पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी और ट्रेन का यह डिब्बा जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
केरल में एक बार फिर लगी ट्रेन में आग, हादसा या किसी की साजिश?
आपको बात दे की घटना के पीछे किसी शरारती तत्व के हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मामला दर्ज कर लिया हैं। घटना के पीछे किसी बदमाश की गतिविधि का संदेह है और घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि केरल के कोझीकोड जिले में दो अप्रैल की रात एक ट्रेन में आग लगने की घटना में एक बच्चे सहित तीन यात्रियों की मृत्यु हो गई थी, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए थे। बताया जाता है कि उस दिन आरोपी ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के कोझिकोड में एलाथुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंचने के बाद अपने सह-यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जला दिया था।देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े: Greece Train Accident Live News | ग्रीस में भीषण ट्रेन एक्सीडेंट, 36 लोगों की मौत, 85 से अधिक लोग घायल!