Home मनोरंजन The Diary Of West Bengal Movie Controversy: द केरल स्टोरी का ट्रेलर...

The Diary Of West Bengal Movie Controversy: द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होते ही पश्चिम बंगाल में मचा बवाल, डायरेक्टर को भेजा नोटिस!

नमस्कार दोस्तों, सुदीप्तो सेन की कुछ दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म  ‘द केरल स्टोरी’  शुरुआत से कॉन्ट्रोवर्सी में गिरी हुई थी, फिल्म पर काफी राजनीति भी हुई। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने सबसे अधिक इसका विरोध किया था, ममता सरकार ने फिल्म को राज्य में बैन भी कर दिया था। अब ऐसी ही एक सच्ची कहानी लेकर हाजिर हो गए हैं सनोज मिश्रा. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ (The Diary Of West Bengal) के टाइटल बन रही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जिसके बाद एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है और फिल्म के डॉक्टर कानूनी पचड़े में फंस गए है।

इसे भी पढ़े: Mamta Govt. Banned The Kerala Story in WB: ‘द केरला स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने प्रतिबंध (BAN) लगाया है

The Diary Of West Bengal Movie Controversy News in Hindi, The Diary Of West Bengal Film Story, Plot, Director Name, Release Date, Star Cast More Details in Hindi

The Diary Of West Bengal Movie Controversy

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल पुलिस ने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ (The Diary Of West Bengal) फिल्म डायरेक्टर और मेकर्स  पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अब एक लीगल नोटिस जारी कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि कहानी इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन और रोहिंग्या मुसलमानों पर आधारित है। जानकारी के लिए बता दें कि वसीम रिजवी फिल्म्स प्रेजेंट्स ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को जितेंद्र नारायण सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी और निर्देशन की कमान सनोज मिश्रा ने संभाली है।

इसे भी पढ़े: संसद भवन उद्घाटन समारोह के मौके पर ₹75 का सिक्का भी होगा लॉन्च, कैसा होगा?

द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होते ही पश्चिम बंगाल में मचा बवाल, डायरेक्टर को भेजा नोटिस!

जानकारी के मुताबिक अब इस मामले में सनोज मिश्रा को CRPC की धारा 41 A के तहत नोटिस जारी किया गया है, यही नहीं उन्हें AMHERST पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर को 30 मई 2023 को 12:00 बजे पुलिस अधिकारी सुभाब्रता कर के समक्ष पेश होना होगा। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने डायरेक्टर पर IPC की धारा 120(B), 153A, 501, 504, 505, 295 A और IT एक्ट की धारा 66D, 84B और सिनेमेटोग्राफी एक्ट की धारा 7 के तहत  मुकदमा दर्ज कर दिया है।

फिल्म के डायरेक्टर ममता सरकार से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार!

लेकिन आपको बता दें कि ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ (The Diary Of West Bengal) फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी इस लड़ाई को लड़ने के लिए पूरी तरह से त्यार दिखाई दे रहे है। अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही हो कि मुताबिकउनके वकील नागेश मिश्रा का कहना है कि FIR दर्ज हुआ है तो हम भी इस लीगल लड़ाई को जरूर लड़ेंगे, अब वक्त के साथ ही पता चल पाएगा कि फिल्म के साथ क्या होगा। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार फिल्मो पर इस तरफ पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है, और सच को क्यों छुपाया जा रहा है। इस बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़े: The Delhi Files Upcoming Movie Review | The Kashmir Files के बाद दिल्ली के दर्द पर बनेगी फिल्म ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here