Home टेक Motorola Edge 40 5G Smartphone Full Specification Review, जाने लिक जानकारी कीमत,...

Motorola Edge 40 5G Smartphone Full Specification Review, जाने लिक जानकारी कीमत, कैमरा, बैटरी के बारे में !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मोटरोला कंपनी के एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 50 मेगापिक्सल वाला Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन को हिंदू राष्ट्र (भारत) में लांच होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानेंगे कि इस स्मार्टफोन में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं? Motorola Edge 40 5G Smartphone Review के साथ फुल स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी बैकअप, इंटरनल स्टोरेज, प्रोसेसर, रैम इत्यादि जानकारी इस लेख में आपको जानने को मिलने वाली है।

Nubia Z60 Fold Smartphone Leaked Specification Review, जाने डिस्प्ले, लॉन्च डेट, बैटरी संभावित जानकारी!

Motorola Edge 40 5G Smartphone Full Specification Review, Motorola Edge 40 Price in India, Features, Camera, Battery, Display , Internal Storage, RAM, Processor More Leaked Details

Motorola Edge 40 5G Smartphone Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक अभिषेक यादव (@yabhishekhd) यूजर ने मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को इसी साल मई महीने के अंत में लॉन्च करने की संभावना जताई है, अभिषेक ने अपनी ट्वीट में बताया है कि फोन के भारतीय वेरिएंट में 144 हर्ट्ज 3D कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले और IP68 रेटिंग के साथ मिल सकता है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर  मिल सकता है।

Motorola Edge 40 Battery

लिक खबरों के मुताबिक Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेंसर का अपर्चर f/1.4 होगा और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) ऑफर करेगा।  5000mh की पावरफुल बैटरी के साथ में आपको 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Motorola Edge 40 RAM, Storage & Price

Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसे कीमत विदेश में  EUR 599.99 (लगभग 54,000 रुपये) रखी गई है। तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन इसमें आपको मिलने को वाले जिसमें एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर शामिल है। आपको बता दे की अभी केवल कयास लगाए जा रहे है मोटरोला कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिसके लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Cheapest Smartphone Nokia C22 Full Specification Review: टरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here