नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही, राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक युवक की हत्या (Uttam Nagar Delhi Murder Case) करने के मामले में खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शव को बैग में भरकर नाली में फेंक दिया गया, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। तो चलिए जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Uttam Nagar Delhi Murder Case
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों हुए हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर के शिव विहार में डंपयार्ड के सामने नजफगढ़ नाले में एक बड़ा बैग फेंके जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध बैग को नाले से निकाला गया, पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि बैग के अंदर मिला शव एक 20 वर्ष की लड़के का है।
उत्तम नगर इलाके में संदिग्ध बैग में मिला था 20 वर्षीय युवक का शव, अब हुआ बड़ा खुलासा!
दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच पड़ताल करके बताया कि इस पूरे मामले में 3 लोगों को आरोपी आये गए है, जिसमे से 2 लोगो को ग्रिफ्तार किया गया है, आरोपियों की पहचान शुभम और फातिमा के रूप में हुई है, एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है जिसका नाम सन्नी बताया जा रहा है।
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान की जा चुकी है, मृतक युवक विकासनगर का रहने वाला है, जिसका नाम उमेश है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उमेश रविवार की शाम सन्नी के घर गया था। सन्नी नशीली चीजों का आदि था। इस दौरान कमरे पर और भी लोग मौजूद थे, उनके बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। तीसरे आरोपी सन्नी जो फरार है उसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।