नमस्कार दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान से इस्लाम को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, अब जो ताजा मामला निकल कर सामने आया उसमें सभी को हैरान कर कर रख दिया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में माता-पिता अब अपनी मृत बेटियों की कब्र पर ताले लगाकर उनका बलात्कार होने से बचा रहे हैं। डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में नेक्रोफिलिया के मामले बढ़ रहे हैं। तो चलिए जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
What is Necrophilia in Hindi | क्या है नेक्रोफिलिया?
आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या है नेक्रोफिलिया? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिरकार नेक्रोफिलिया एक मनोवैज्ञानिक चिकित्सा रोग है जिसमें व्यक्ति को मृत शरीरों से संबंधित सेक्स की अत्यधिक इच्छा होती है। यह एक असामान्य लक्षण होता है जो व्यक्ति के दिमाग में उत्पन्न होता है और उन्हें अनियंत्रित होने की भावना होती है। नेक्रोफिलिया को एक बहुत ही गंभीर मानसिक समस्या माना जाता है और इसका उपचार मनोवैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से किया जाता है। नेक्रोफिलिया की घटनाएं पाकिस्तान में आम होती जा रही है, यही कारण है की मां-बाप अपनी मरी हुई बेटियों की अस्मत बचाने के लिए कई उपाय कर रहे हैं।
Rape of Dead Girls in Pakistan Necrophilia Case
सुल्तान ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, “पाकिस्तान ने इतना कामुक, यौन कुंठित समाज बनाया है कि लोग अब अपनी बेटियों की कब्र पर ताले लगा रहे हैं ताकि उनका बलात्कार न हो। जब आप बुर्के को बलात्कार से जोड़ते हैं, तो यह (मांसिकता) कब्र तक आपके पीछे-पीछे जाती है।” पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोग अपनी मरी हुई बच्चियों की आबरू को बचाने के लिए कब्रों पर ताला लगा रहे हैं, बाकी उनके साथ दुष्कर्म न हो, जिसे नेक्रोफिलिया कहा जाता है।
मरी हुई बच्चियों के साथ कब्र से निकालकर दुष्कर्म, कब्रों पर ताले लगाने को मजबूर मां-बाप!
पाकिस्तान में मृतक बच्चियों की कब्रों पर ताला इसलिए लगाया जा रहा है, कोई राक्षस अपनी वासना को पूरा करने के लिए उनकी बेटी के शव को न खोद ले। यही कारण है कि मृतकों के मां-बाप अपनी बच्चियों की इज्जत को बचाने के लिए कब्रों पर ताले जड़वा रहे हैं। कब्रों के चारों ओर लोहे का कटघरा बनवा रहे हैं। यह एक शर्मनाक घटना है कि पाकिस्तान में इस कदर इस कदर हैवान बन चुके है की मृतक बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। इन घटनाओं के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।