नमस्कार दोस्तों, गुरुग्राम से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क हादसा (Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma Accident) हो गया, गनीमत यह रही कि इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक बिलासपुर थाना क्षेत्र के कुंडली मानेसर पलवल मार्ग पर सांसद की एसयूवी कार एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। तो चलिए विस्तार में जानते है हादसा कैसे हुआ ?
Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma Car Accident
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया की उनकी स्थिति बिल्कुल ठीक है वह पूरी तरह से सुरक्षित है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कार्तिकेय शर्मा कार एक्सीडेंट (kartikeya sharma car accident) उस समय हुआ जब वह हरियाणा में जिला चरखी दादरी के डूडीवाला किशनपुरा गांव में भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर परशुराम की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गुरुग्राम लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी एसयूवी कार ट्रक से टकरा गई, और यह हादसा हो गया जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई।
राज्यसभा सांसद शर्मा का भयंकर सड़क हादसा, बाल-बाल बची जान!
बिलासपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल देव मीडिया से बातचीत में बताया कि Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma Accident की सूचना मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची, और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रक ड्राइवर की खोज जारी!
पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह एक हादसा था या फिर इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया। यह अभी जांच का विषय है, ट्रक ड्राइवर की भी खोज की जा रही है जो की फरार बताया जा रहा है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।