नमस्कार दोस्तों, हैदराबाद से दुखद खबर निकल कर सामने आ गई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद रविवार की सुबह एक आवासीय परिसर में भीषण आग लगने के कारण एक बच्चे समेत तीन लोगों की मृत्यु (3 killed in fire in Hyderabad) हो गई। पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में स्थित लकड़ी के डिपो में रविवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे यह भीषण आग लगी, जो देखते ही देखते आसपास इमारतों तक फैल गई।
3 killed in Fire in Hyderabad News
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग एक आवासीय इमारत की पहली मंजिल तक फैल गई, जहां एक दंपति और उनके बच्चे रह रहे थे, जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पा लिया गया है, अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, फिलहाल यही माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही है आग लगी होगी।
हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में स्थित लकड़ी के डिपो में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु!
स्थानीय लोगों और पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में स्थित लकड़ी के डिपो में यह भीषण आग तकरीबन 4:00 बजे लगी थी। इस दौरान अपने बच्चे के साथ एक दंपती सो रहे थे, लेकिन जब तक उन्हें कुछ पता चलता तक काफी देर हो चुकी थी, एक ही परिवार के 3 लोगों की आग में झुलस कर दर्दनाक मृत्यु हो गई। तीनों डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
जैसे स्थानीय लोगों ने देखा कि इमारत में आग लग चुकी है इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस आग में काफी जान माल का नुकसान हो चुका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि आग किन कारणों से लगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।