Home राजनीति बीजेपी ने जारी की यूपी और बिहार उपचुनाव के लिए उमीदवारों के...

बीजेपी ने जारी की यूपी और बिहार उपचुनाव के लिए उमीदवारों के नाम की सूची|

UP/Bihar Lok Sabha/Assembly By-Election 2018: उत्तर प्रदेश और बिहार की सत्ता में बैठी बीजेपी ने आगामी तीन लोकसभा और एक विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है| बता दें की उत्तर प्रदेश में योगी आद‍ित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य के उपतुख्‍यमंत्री बनने के कारण गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीटें खाली हुई थी| इस बार बीजेपी ने उपेंद्र शुक्ला को गोरखपुर से तो वही केएस पटेल को फूलपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है|

बीजेपी ने जारी की यूपी और बिहार उपचुनाव के लिए उमीदवारों के नाम की सूची|

बिहार में भाजपा ने अररिया लोकसभा सीट पर प्रदीप सिंह को टिकट दिया है| भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी पांडे को बीजेपी की तरफ से मैदान में उत्तारा गया है| आपको जानकरी दें दें की राजद नेता तस्‍लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया लोकसभा सीट हुई थी| साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद बीजेपी के कैंडिडेट प्रदीप सिंह यह सीट जीतने में असफल रहे| राजद उमीदवार ने प्रदीप को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया|

बीजेपी ने एक फिर से प्रदीप सिंह पर भरोसा जताया है| बता दें की बीजेपी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश की दोनों ही सीटें फूलपुर और गोरखपुर काफी मायने रखती है| गोरखपुर सीट से यूपी के मुख्यमंत्री लगातार चुनाव जीतते आए है| वही दूसरी और साल 2014 में केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव जीता था| बता दें की उपचुनाव के लिए 11 मार्च को मतदान किया जाएगा तथा वोटों की गिनती 14 मार्च हो होगी|

आपको यद् दिला दें की उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने उमीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया है| यही वजह है की बीजेपी पार्टी पर उमीदवारों के नाम का ऐलान करने का दबाव था| सबसे पहले कांग्रेस ने 16 फरवरी को अपनी कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया था|

ये भी पढ़े- Tripura Opinion Poll 2018: ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है|

गुजरात नगर पालिका चुनाव 2018 परिणाम लाइव अपडेट: कांग्रेस, बीजेपी में कड़ा मुकाबला जारी

कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख राज बब्बर ने ट्वीट कर राज्य महासचिव मनीष मिश्रा को फूलपुर से तथा सुरहिता चटर्जी करीम को गोरखपुर से टिकट देने की घोषणा की| वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी जेएस मिश्रा के बेटे है मनीष मिश्रा| जेएस मिश्रा इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे थे| वही सुरहिता करीम पेशे से एक डॉक्टर है, जिनका गोरखपुर में ही एक नर्सिंग होम है| साल 2012 में उन्होंने मेयर का चुनाव भी लड़ा था| जिसमे उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था| वह एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में जानी जाती है| सपा ने फूलपुर लोकसभा सीट से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को टिकट दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here