Gujarat Nagar Nikay Chunav/Election 2018 Result Live Update, गुजरात में नगर पालिका चुनाव के परिणाम आज घोषित हो किए जा रहे है| गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस में बीच नगर पालिका चुनाव में कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है| बता दें की गुजरात में नगर निकाय चुनावों के लिए 17 फरवरी को गुजरात की 74 नगरपालिकाओं पर मतदान किया गया था| बता दें की इन चुनावों में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत दाहोद में 76.67 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया| वही सबसे कम वोटिंग राजकोट में रिकॉर्ड हुई 50.17 प्रतिशत|
आपको जानकारी दें की गुजरात में 75 नगर पालिका में चुनाव का आयोजन होना था लेकिन एक नगर पालिका में उमीदवार को निर्विरोध ही चुन लिया गया| यह सीट अमरेली जिले की जाफराबाद है जहाँ पर बीजेपी के कैंडिडेट निर्विरोध चुने गए| इस प्रत्याशी के सामने किसी ने पर्चा नहीं भरा| बता दें की इस बार गुजरात में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी पार्टी की तरफ से 1934, तो वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी किए तरफ से इस बार चुनावों में केवल 1783 उमीदवार ही मैदान में है|
गुजरात नगर पालिका चुनाव 2018 परिणाम लाइव अपडेट
इस बार 1793 निर्दलीय उमीदवार भी अपनी किस्मत को आजमा रहे है| गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत के साथ ही बीजेपी पार्टी ने पिछले 22 सालों से सत्ता में काबिज अपनी सरकार को एक बार बचाने में कामयाबी हासिल की| लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भी पहले के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया|
-गुजरात निकाय चुनाव में कुल 2116 उम्मीदवारों है, जिनमे से अब तक बीजेपी के 191 कैंडिडेट्स, कांग्रेस के 48 उम्मीदवार और 10 उम्मीदवार अन्य दल के जीते चुके है| 16 निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत प्राप्त हुई है|
-बीजेपी ने शुरुआत से ही भारी बढ़त बनाई हुई है| ऐसे में पार्टी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रही है दोपहर 2 बजे ‘कमलम दफ्तर’ में विजय उत्सव का आयोजन होगा|
-थान नगरपालिका में बीजेपी के 4 उम्मीदवार जीते| यहाँ पूरी एक पैनल को जीत हासिल हुई है|
-अमरेली के चलाला नगरपालिका में बीजेपी के पैनल जीते| बता दें की चार उम्मीदवारों से मिलकर एक पैनल बनती है|
-लाठी में भी बीजीपी को एक वॉर्ड के पैनल में जीत मिली|
-धोराजी में बीजेपी के खाते में 3, वाही कांग्रेस पार्टी के हाथ में एक पैनल लगा है|
-साबरकांठा के प्रांतिज में बीजेपी ने वार्ड नंबर एक की पैनल जीता|
-नवसारी में बीजेपी ने वार्ड नंबर 1 (बिलिमोरा नगर पालिका) में जीत प्राप्त की|
-वड़ोदरा में बीजेपी कैंडिडेट ने करझन नगर पालिका का वार्ड नंबर 1 जीता|
-खेड़ा में भी बीजेपी कैंडिडेट ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर वार्ड नंबर 1 पर विजय प्राप्त की|
-आनंद में भी बीजेपी ने विद्यानगर वार्ड-1 और 2 पर जीत का परचम लहराया|
-अमरेली की चलाला सीट बीजेपी के हाथ लगी|
-भावनगर की तलाजा सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत|
ये भी देखे- Tripura Opinion Poll 2018: ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है|