नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ओरिजिनल एप की एक और लेटेस्ट वेब सीरीज रिक्शावाला (Rikshawala Ullu Web Series) के बारे में, अगर आप भी सीरीज़ को देखने से पहले जानना चाहते है की सीरीज़ किसी है, कहानी क्या है, स्टार कास्ट क्या है, कौन-कौन से रोल देखने को मिल सकते है? यही नहीं आगे हम आपको यह भी बताएंगे की रिक्शावाला उल्लू वेब सीरीज के सभी एपिसोड ऑनलाइन फ्री में कैसे देख सकते हैं? तो चलिए बिना समय बर्बाद करे सीरीज़ का रिव्यु शुरू करते है।
![How To Watch Rickshawala Web Series All Episodes Online For Free? | Rikshawala Ullu Web Series Review 2023 Star Cast, Role Name, Release Date, Storyline More Details in Hindi](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2023/04/Rickshawala-Ullu-Web-Series.jpeg)
Rikshawala Ullu Web Series Review
उल्लू ओरिजिनल एप (Ullu Original App) अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक नए कांसेप्ट वाली वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है, जिसे लेकर दर्शक बेहद रोमांचक है, जिन्होंने भी उल्लू एप का सब्सक्रिप्शन खरीदा हुआ है उनके पैसे वसूल हो रहे हैं, दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उल्लू प्रोडक्शन हाउस 1 हफ्ते में दो वेब सीरीज लेकर आ रहा है, यानी दर्शकों को भरपूर कांटेक्ट मिल रहा है, और अब इसी संदर्भ में ‘रिक्शावाला’ वेब सीरीज़ का ट्रेलर उल्लू के ऑफिशल युटुब चैनल पर 5 अप्रैल 2023 को लांच कर दिया गया था, जिसे 3 लाख बार देखा जा चूका है और 3 हज़ार लाइक आ चुके है।
Rikshawala Web Series Star Cast & Role Name
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Rikshawala Ullu Web Series के 18+ रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ है, जो कि आधिकारिक तौर पर 11 अप्रैल 2023 को रिलीज हो जाएगी। स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आपको मानवी चुग (Maanvi Chugh) और जिनी जाज (Jinnie Jaaz) मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाली है। दोनों ही स्टारकास्ट ने काफी अच्छा काम किया है, जिसकी एक झलक हमें ट्रेलर में भी देखने को मिलती है, अगर आपने अभी तक ट्रेलर नहीं देखा है तो आप उल्लू के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
Rikshawala Ullu Web Series Storyline
रिक्शावाला उल्लू वेब सीरीज (Rikshawala Ullu Web Series) की कहानी की बात करे तो इसमें आपको मुख्य तौर पर तीन रोल देखने को मिलने वाले हैं, एक रिक्शावाला, एक लड़की और उसकी माँ। इन तीनों लोगों के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है। एक लड़की है जिसे अपने बॉयफ्रेंड से धोखा मिल चुका है, इस दौरान वह रोते रोते अपने घर जा रही होती है और एक रिक्शावाला मिलता है जो उसे संभालता है, इसी बिच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन यह सब लड़की की मां को बिल्कुल पसंद नहीं आता और वह उसे अपनी बेटी से दूर रहने के लिए बोलती है लेकिन वह मौके का फायदा उठाता है और उसकी माँ के साथ भी संबंध बनाने का प्रयास करना है अब आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको 11 अप्रैल 2023 को Ullu.app पर सीरीज़ को देखना होगा।
रिक्शावाला उल्लू वेब सीरीज के सभी एपिसोड ऑनलाइन फ्री में कैसे देख सकते हैं?
अगर आपको इस प्रकार की बोल्ड वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप उल्लू ओरिजिनल एप सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं, और सभी वेब सीरीज का लुफ्त उठा सकते हैं, सब्सक्रिप्शन प्लान दिन से लेकर साल तक का मौजूद है, आप अपनी सहूलियत अनुसार किसी भी प्लान का चयन कर सकते हैं। अगर आप फ्री में डाउनलोड करके देखना चाहते हैं तो आप किसी भी टॉरेंट वेबसाइट से डाउनलोड करके देख सकते हैं लेकिन यह गैरकानूनी इसलिए हम इसका समर्थन नहीं करते।