नमस्कार दोस्तों, अगर आपको भी रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज देखना पसंद है, तो आप उल्लू ओरिजिनल एप (Ullu Original Apk) के बारे में जरूर जानते होगे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ देखने को मिलती है जो दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में पूरी तरह से सफल होती है, और आज ऐसी ही वेब सीरीज का हिंदी में रिव्यु करने वाले है जी है तो आपको बता दे की हम बात कर रहे है बदन उल्लू वेब सीरीज (Badan Ullu Web Series) के बारे में, जानेंगे की सीरीज़ की कहानी क्या है ? कैसे आप सभी एपिसोड ऑनलाइन फ्री में देख सकते है ? स्टार कास्ट क्या होने वाली है कौन-कौन से रोल्स देखने को मिलेंगे और भी काफी कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलने वाला है।
Badan Ullu Web Series Review
15 मार्च 2023 को उल्लू के ऑफिशल युटुब चैनल पर बदन उल्लू वेब सीरीज (Badan Ullu Web Series) का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया था, जिसे दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया है। 2 लाख से अधिक बार ट्रेलर को देखा जा चूका है और लगभग 3 हज़ार Like ट्रेलर पर आ चुके है। इससे आप खुद अनुमान लगा सकते है की दर्शको को यह नई सीरीज़ काफी पसंद आ रही है। ट्रेलर के साथ रिलीज़ डेट और कहानी का भी खुलासा हो चूका है। जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले है।
बदन वेब सीरीज़ स्टार कास्ट (Star Cast)
बदन उल्लू वेब सीरीज (Badan Ullu Web Series) लगतार कास्ट की बात करे तो अभी सभी के नाम सामने नहीं आये है, केवल एक ही नाम सामने आया है जो आयुषी जयसवाल (Ayushi Jaiswal) और भारती झा (Bharti Jha) है जो हमें सीरीज में दोनों मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा और भी कई अन्य कलाकार देखने को मिलने वाले है, जिनके नाम अभी खुलासा होना बाकी है।
बदन उल्लू सीरीज स्टोरी और रिलीज़ डेट (Storyline & Release Date)
बदन उल्लू वेब सीरीज (Badan Ullu Web Series) बोल्ड होने के साथ साथ काफी रोच और सस्पेंस से भरी होने वाली है। इस श्रृंखला में चार व्यक्तियों को जीवन में विभिन्न जटिलताओं का सामना करना पड़ता है।दो जोड़े एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। एक युवक है जो अपनी पत्नी को छोड़कर भाग जाते हैं, बाद में उसके पति का भाई यानी देवर उसकी सभी शारीरिक जरूरतों को पूरा करता है। लेकिन कहानी अचानक से पूरी तरह से बदल जाती है और उसकी दुनिया पूरी तरह से बदल जाती है। देवर के साथ ऐसा क्या कुछ हुआ है ? इस सवाल का जवाब आपको Ullu.app पर 21 मार्च 2023 को जानने को मिलने वाले है।
कैसे सभी एपिसोड ऑनलाइन फ्री में देख सकते है ?
बदन उल्लू वेब सीरीज (Badan Ullu Web Series) में आपको 3-4 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं, हर एक एपिसोड की लंबाई 20 से 25 मिनट होगी। सीरीज़ को देखने के लिए कई विकल्प मौजूद है जिसमें से एक बेहतर और सुरक्षित है की आप उल्लू ओरिजिनल एप का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते है, जो ₹99 से लेकर ₹450 तक है, आप अपने बजट अनुसार किसी भी प्लेन का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोरेंट वेबसाइट से भी सीरीज़ को डाउनलोड करके फ्री में देख सकते हैं, लेकिन यह गैर कानूनी है इस लिए हम इसका समर्थन नहीं करते। उल्लू की लेटेस्ट वेब सीरीज़ की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।