नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां आज हम बात करने वाले हैं Sambhal Cold Storage Collapse के बारे में, बता दे की संभल (Sambhal) जिले के चंदौसी (Chandausi) क्षेत्र में इस्लाम नगर मार्ग पर गुरुवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के चेंबर की छत गिरने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, इसके अलावा इस हादसे में 11 अन्य लोग घायल हो गए है। यूपी पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?
UP ‘Sambhal Cold Storage Collapse’ News in Hindi
संभल के जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब तक मलबे के नीचे से 11 लोगों को निकाला जा चुका और उनकी जान बचाई जा चुकी है, लेकिन दुखद बात यह है कि इस हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई। बता दे की एनडीआरएफ अपने खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को खोज रही है, लगातार बचाव राहत अभियान चल रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी, प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द अभियान को खत्म कर लिया जाए।
8 Killed, 11 Rescued After Cold Storage Roof Collapses In UP's Sambhal
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) March 17, 2023
उत्तर प्रदेश संभल में निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने से 5 लोगों की मौत, 11 घायल !
परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने देर शांम मीडिया को बताया की Sambhal Cold Storage Collapse में घायल हुए 7 लोगो को मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘मलबे में फंसे कुछ लोग बचाव कर्मियों को प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है.’’ निजी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के सिलिंडर रखे होने के कारण बचाव कार्य को एहतियात से किया जा रहा है, बचाव अभियान देर रात तक चल सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Six people died, several got injured in roof collapse incident at cold storage in #Sambhal district of Uttar Pradesh. Rescue operation continues whole night. District Magistrate Manish Bansal says 11 people rescued successfully & some injured admitted in different hospitals. pic.twitter.com/Q1yByVn0ib
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 17, 2023
3 महीने पहले ही बनाया गया था
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि कोल्ड स्टोरेज का जो हिस्सा आज ढहा है उसे 3 महीने पहले ही बनाया गया था, लेकिन इसके लिए प्रशासन से किसी प्रकार के अनुमति नहीं ली गई थी, इस के अलावा उसमें क्षमता से अधिक मात्रा में आलू रखे गए थे। Sambhal Cold Storage Collapse के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।