Pak 1st Transgender Anchor Marvia Malik Attacked | पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर टीवी एंकर मारविया मलिक पर बंदूकधारियों ने हमला किया, बाल-बाल बचीं

पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर मार्विया मलिक शुक्रवार को अपने आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी .

इस हमले में वह बाल-बाल बच गई। 

हमलावरों ने 26 वर्षीय मलिक पर उस दौरान हमला किया, इस दौरान वह पाकिस्तान के लाहौर में एक फार्मेसी से घर लौट रही थी।

पाकिस्तान की लोकल मीडिया की ओर से यह जानकारी निकलकर सामने आई है।

उन्हें काफी लंबे समय से पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज उठाने के लिए इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही थी।

 उन्होंने अपनी “सक्रियता” को हमले के पीछे का कारण बताया, यह जानकारी द इंडिपेंडेंट  मीडिया हाउस की ओर से सामने आई है।

अपने जीवन के डर से लाहौर छोड़ दिया और इस्लामाबाद और मुल्तान में स्थानांतरित हो गई। 

Marvia Malik Attacked  से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें !