नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो सामने आया है, जी हां ड़सोतो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूपी के झांसी शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दे की एक व्यक्ति जिंदा जल गया। आपको बता दे की यह घटना शहर के शिवाजी नगर की बताई जा रही है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसका भी बीते शनिवार की सुबह ट्रांसफार्मर से तेल रिसने की सूचना पर लाइनमैन मरम्मत करने के लिए पहुंचा था, मरम्मत के दौरान अचानक लाइनमैन धू-धू कर जलने लगा। कर्मचारी के साथी बेबस खड़े होकर देखते रह गए और उनके साथी की मृत्यु उनकी आंखों के सामने हो गई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो की बेहद खौफनाक है।
Electricity Department Employee Burnt Alive on Transformer
शुरुआती जांच में निकल कर सामने आया है कि शट डाउन के बाद बिना सूचना दिए लाइन चालू करने से यह हादसा हुआ है।आपको बता दे की रक्सा थाने के राजापुर गांव का बृजभान बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत था। इस समय वह न्यू गल्लामंडी पॉवर हाउस में तैनात था। शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश झांसी के शिवाजी नगर में एक ट्रांसफार्मर से तेल लीक होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह हेल्पर विनय राय, रवि श्रीवास, शुभम और उमेश के साथ ट्रांसफार्मर की मशक्कत करने के लिए वहां पहुंचे, ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने के लिए शटडाउन करा दिया गया था, जिसके बाद बृजभान व शुभम ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम करने लगे।
#Jhansi: ट्रांसफार्मर में जिंदा जला लाइनमैन
करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
फाल्ट सही करने के दौरान लाइन चालू करने से हुआ हादसा
बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की मौत
नाबाबाद थाना के शिवाजी नगर की घटना।@jhansipolice @UPPCLLKO #झाँसी pic.twitter.com/FaNjLfCQEe— Akash Savita (@AkashSa57363793) February 4, 2023
ट्रांसफार्मर पर बिजली विभाग का कर्मचारी जिंदा जला, घटना का वीडियो आया सामने!
लेकिन इसी दौरान अचानक 11 केवी की सप्लाई चालू हो गई। शुभम तो बिजली के करंट लगने से दूर जा गिरा जबकि बृजभान ट्रांसफार्मर से चिपककर धू-धू कर जलने लगा जिसके चलते उसकी वही पर मृत्यु हो गई। साथ में मौजूद कर्मचारी केवल चिल्लाते हुए रह जाते हैं और वह मजबूरन कुछ नहीं कर पाते। किसी तरह दोबारा शटडाउन कराया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, उनके साथ की मृत्यु हो गई थी।
किसकी लापरवाही के चलते हैं युवक की जान गई?
इस घटना के बाद साथ में मौजूद कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। यह जांच का विषय है कि किसकी लापरवाही के चलते हैं युवक की जान गई? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।