नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Itel कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A24 Pro के बारे में, जिसका हम हिंदी में रिव्यु (itel A24 Pro Full Specification Review in Hindi) करेंगे और जानेंगे कि भारत में इसकी कीमत क्या है, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी बैकअप, रैम, इंटरनल स्टोरेज इत्यादि चीजों के बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं। कंपनी ने अपने itel A24 Pro स्मार्टफोन को मार्केट में लॉच कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है।
itel A24 Pro Smartphone Full Specification Review in Hindi
itel A24 Pro स्मार्ट फोन में आपको 4G कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर दिए गए हैं।फोन के बेजल्स थोड़े थिक हैं और डिस्प्ले का साइज 5 इंच इसमें आपको मिल जाता है। कंपनी ने अभी तक इंटरनल स्टोरेज और रैम के बारे में कोई भी जानकारी साझा की है, लेकिन लीक खबरों की माने तो 32GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। फोन को अभी बांग्लादेश में लांच किया गया है। जिसकी कीमत BDT 5,990 (करीब 4,600 रुपये) है।उम्मीद यही जताई जा रही है की इसे भारत में भी जल्द ही लांच किया जा सकता है।
itel A24 Pro Smartphone Display
itel A24 Pro स्मार्टफोन में आपको 850×480 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5 इंच का IPS डिस्प्ले कंपनी की ओर से मिल रही है। फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको कितने मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको 1.4GHz Unisoc SC9832E क्वॉड-कोर चिपसेट इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
itel A24 Pro Smartphone Camera & Battery
लीक खबरों के मुताबिक itel A24 Pro स्मार्टफोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 3,020mAh की बैटरी मिलेंगी। इतने कम बजट में इस फीचर्स के साथ और इस कीमत पर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे ? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।